रिपोर्ट-कमलेश साहू
कौशाम्बी : जनपद में चायल तहसील अंतर्गत संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज कसिया में सौतेली बेटी के हिस्से की जमीन बिना बंटवारे के बेच देने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत पीड़िता ने जिलाधिकारी से करते हुए आरोपियों पर कार्यवाही कराने की मांग किया है। पीड़िता ने शिकायती पत्र में बताया कि उसकी पैतृक उक्त भूमि को उसे बिना बताये फर्जी तरीके से भू-माफिया को बेज दिया गया है। पीड़िता श्रीमती सत्या साहू पत्नी सौरभ साहू निवासी 51 कृष्णा बिहारी नगर जनपद फतेहपुर के अनुसार वह अपने पिता रमाकान्त साहू की पहली पत्नी मीरा साहू की एकमात्र संतान हैं। पीड़िता की मां मीरा साहू की सन 1992 में मृत्यु हो जाने के बाद सन 1993 में इसके पिता ने दूसरी शादी श्रीमती रेखा साहू के साथ कर लीं थी। दूसरी पत्नी से भी एकमात्र संतान उर्वशी साहू हैं। पीड़िता के पिता रमाकान्त साहू का निधन सन 2005 में हो चुका हैं। पीड़िता की शादी सन 2012 में हुई है जबकि पीड़िता की सौतेली बहन उर्वशी साहू की शादी फरवरी 2024 में हुई है। पीड़िता की सौतेली मां श्रीमती रेखा साहू ने उसके पिता की मूरतगंज कसिया रोड ग्राम सभा कसिया में स्थित पैतृक जमीन आराजी सं0 322 रकबा 0.7130 हे० और आराजी सं0 43 रकबा 0.9020 हे० में से पिता के हिस्से के 1/4 भूभाग को अनाधिकृत रूप से उसेको बिना बताए और बिना सहमति लिए बेचकर उसकी रजिस्ट्री चोरी-छिपे अवैध रुप से दबंग भू-माफिया को कर दी गई है ।
जबकि उक्त सम्पूर्ण भू-भाग पर राजस्व परिषद प्रयागराज उत्तर प्रदेश में बटवारे को लेकर मुकदमा चल रहा है। पीड़िता ने अपने पिता की उक्त भू-भाग की आधी (50%) की स्वामिनी हैं। उक्त जमीन का मौजूदा बाजार मूल्य लगभग 15 से 30 करोड़ रुपए है। वहीं पीड़िता की सौतेली मां द्वारा उसके पिता की उपरोक्त जमीन बेच देने से उसे भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। जिसए लेकर पीड़िता ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर पिता से जुड़ी समस्त संपत्ति की जांच करके उसे न्यायोचित आधा हक दिलवाने की गुहार लगाई है। साथ ही उक्त आराजी की बिक्री के दौरान मुकदमा अवैध मानते हुए इसकी सक्षम अधिकारियों से जांच कराकर की गई रजिस्ट्री को निरस्त कारने की मांग किया है जिससे भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा की जा रही अवैध प्लाटिंग को भी रोका जा सके ।
0 Comments