Ticker

6/recent/ticker-posts

पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन, छात्र छात्राओं को दिलाई गई शपथ...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
 

प्रयागराज : जनपद में कौशाम्बी के बॉर्डर पर स्थित पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज (गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज) पूरामुफ्ती में मंगलवार को एक भव्य एवं रंगारंग कार्यक्रम के तहत छात्र/छात्राओं का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ रेलवे बोर्ड भारत सरकार के पूर्व सदस्य डॉक्टर प्रभु शंकर शुक्ला जी ने माँ सरस्वती देवी को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वल के साथ शुरू किया गया। जिसके बाद कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथि डॉक्टर शुक्ला जी को माल्यार्पण किया गया एवं कॉलेज की छात्राओं द्वारा मधुर ध्वनि से मां सरस्वती की वंदना से प्रारंभ किया। कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण एवं बुके देकर किया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में अपने देश की मिट्टी को समर्पित नाटक कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसमें भारत देश की राष्ट्रीय एवं सांस्कृतिक झलक का प्रदर्शन हुआ। और भी कई रंगारंग कार्यक्रम का आयोनज किसी गया था। कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉक्टर श्वेता जयसवाल जी ने अपने संबोधन में बच्चों का प्रोत्साहन किया। कार्यक्रम के मध्य योग एवं चयनित छात्र/छात्राओं को उनके पद देकर गौरवानवित किया गया एवं मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रभु शंकर शुक्ला जी के द्वारा समस्त चयनित छात्र/छात्राओं पद गोपनीयता एवं कर्तव्य परायण होने की शपथ दिलायी गयी। जिनमें कॉलेज के लीडर यश कुमार, कक्षा 11, हेडबाँय रचित यादव, हेड गर्ल अदीबा कक्षा 12, डिसिप्लिन इंचार्ज इस्मिता पटेल कक्षा 12, डिसिप्लिन इंचार्ज अलवीना नफीस कक्षा 12, डिसिप्लिन इंचार्ज पुनीत गुप्ता कक्षा 12, रेड हाउस कैप्टन तनु यादव कक्षा 12, रेड हाउस वाइस कैप्टन आदित्य चौरसिया कक्षा 11, यलो हाउस कैप्टन अभिषेक यादव कक्षा 12, यलो हाउस वाइस कैप्टन दीपांजली कक्षा 12, ग्रीन हाउस कैप्टन तुषार सिंह कक्षा 12, ग्रीन हाउस वाइस कैप्टन कसब कक्षा 11, ब्लू हाउस कैप्टन विपिन त्रिपाठी कक्षा 12, ब्लू हाउस वाइस कैप्टन पायल कुमारी कक्षा 11, इसके पश्चात इसी क्रम में कॉलेज क्वायर में भी 22 सदस्यों का चुनाव हुआ जो की क्रमशः कक्षा 12 से तनु, शुभी, शिवानी, रिशिता, निशि, इस्मिता, अलवीना, अदीबा साक्षी, कक्षा 10 से रूपाली कक्षा 9 से सृजल, वलिया, अर्पिता, शीतल, अस्फिया, अक्सा, सना, प्राची, शिवांग कक्षा 8 से करन कक्षा 7 से तंजील एवं वैभव नियुक्त हुए ।

कार्यक्रम के अंतिम चरण में रंगारंग के कार्यक्रम का संचालन शिक्षक जितेंद्र वर्मा एवं कार्यक्रम  की संपूर्ण रूप रेखा म्यूजिक शिक्षक ध्रुव अग्रवाल जी के देख-रेख में संपन्न हुआ।  इस कार्यक्रम में निर्मला पांडेय, रिजवाना मैम, फरीदा मैडम, जगदीश सर, शोभित सर, अनुज सिंह, धर्म नारायण यादव, आदि उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments