Ticker

6/recent/ticker-posts

बच्चों को प्रोत्साहित कर आगे लाना है : कौशल्यानंद गिरी...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : राजकीय जिला पुस्तकालय, प्रयागराज एवं समर्पित ट्रस्ट की ओर से आज  प्रतियोगी छात्रों के लिए कैरियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन राजकीय जिला पुस्तकालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उप्र किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और उप्र किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्या नंद गिरी उर्फ (टीना मां) थी। महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि ने कहा कि बच्चों को प्रोत्साहित करके समाज की मुख्य धारा में लाना है जिससे कि वह समाज की मुख्य धारा में आकर आगे बढ़ सके। मुख्य वक्ता शअरविंद पांडेय, काउंसलर एवं अधिवक्ता हाई कोर्ट इलाहाबाद थे। नाजिम अंसारी अध्यक्ष समर्पित ट्रस्ट संचालन उर्वशी मिश्रा संयोजक/सोशल वर्कर  आदित्य कुमार, छात्रो कि मनोदशा समझने और समझाने के लिए कैरियर काउंसलर के रूप में शामिल हुए। अध्यक्षयता राजकीय जिला पुस्तकालय, प्रयागराज के पुस्तकालयाध्यक्ष सत्य प्रकाश श्रीवास्तव ने किया। सेमिनार का संचालन समाज सेविका श्रीमती उर्वशी मिश्रा (उपसचिव, समर्पित ट्रस्ट) ने किया। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत् तबस्सुम जहाँ और आंकाक्षा दूबे ने किया। सेमिनार में 150 से अधिक छात्र, छात्राएं शामिल हुए।सेमिनार को सम्पन्न कराने में  आदित्य कुमार, कौशल किशोर गिरी व  प्रशांत मिश्रा एवं पुस्तकालय के समस्त कर्मचारियो का विशेष योगदान रहा। सेमिनार में समर्पित ट्रस्ट की ओर से हिन्दी पखवाड़ा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कविता में पुष्पराज पटेल (प्रथम), मंजू गुप्ता (द्वितीय), रामू शाहू (तृतीय), सचिन कुमार (गीत तृतीय) तथा भाषण में कविता अग्निहोत्री (प्रथम), अजय यादव (द्वितीय), अंकित तिवारी (तृतीय) पुरस्कृत किये गये।

Post a Comment

0 Comments