रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : अमर उजाला की पहल पर यूनाइटेड इंस्टीट्यूट, प्रयागराज के ऑडिटोरियम में 'युवा कुंभ 2025' के भव्य आयोजन में प्रबंधन और इंजीनियरिंग के दो हजार से अधिक युवाओं ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में प्रो.कीर्ति पांडे अध्यक्षा, शिक्षा सेवा चयन आयोग, प्रो. धनंजय चोपड़ा, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, साहित्यकार रविनंदन सिंह एवं अन्य महत्वपूर्ण विभूतियों ने हिस्सा लिया। मेरे द्वारा उपस्थित युवाओं को आगे आकर अपनी युवा ऊर्जा के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस के 'आंख और कान' बनकर इस महाकुंभ के आयोजन को सफल बनाने में सकारात्मक योगदान देने के लिए आवाह्न किया। दो सत्रों में आयोजित इस कार्यक्रम के प्रथम सत्र में महाकुंभ की संस्कृति पर आधारित परिचर्चा 'वैश्विक एकता में महाकुंभ की संस्कृति का प्रभाव' और द्वितीय सत्र में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां- महाकुंभ की उत्पत्ति पर आधारित नृत्य नाटिका, कथक नृत्य-कुंभ कलश, झूमर लोक नृत्य-दी गई। जय हिंद। राजीव नारायण मिश्र आईपीएस डॉ राजीव नारायण मिश्र आईपीएस
0 Comments