ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में कौशाम्बी का बार्डर कहा जाने वाले पूरामुफ्ती चौराहे पर शुक्रवार को पूर्व सांसद विनोद सोनकर की पहल से नेफेड (उपभोक्ता मामले विभाग) के द्वारा 35 रुपए प्रति किलो के हिसाब से प्याज का वितरण किया गया। इन दिनों प्लाज के दामों में तेजी से इजाफा हुआ है। ऐसे में गरीब तबके के लोगों को प्लाज लेने खाने में आर्थिक तंगी आ रही है। लोगों की परेशानी को देखते हुए पूर्व सांसद विनोद ने अपने प्रतिनिधि अरविंद सोनकर के जरिए एक मैजिक प्याज सस्ते दामों पर नेफेड के द्वारा वितरित करने के लिए भेजवा दिया। शुक्रवार को नेफेड के जरिए अरविंद सोनकर की मौजूदगी में लोगों को 35 रुपए प्रति किलो के हिसाब से प्याज का वितरण किया गया ।
इन दिनों बाज़ारों में प्याज का रेट 60 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है। जिससे लोगों को प्याज लेकर खाने में परेशानी आ रही है। पिछली बार जब टमाटर के दाम आसमानों पर पहुंचा था तब भी सांसद विनोद कुमार ने कम दामों पर टमाटर का वितरण करवाया था। पूर्व सांसद विनोद सोनकर की ऐसी कई पहल कही ना कही लोगों को भरपूर लाभ पहुंचा रही है ।
0 Comments