Ticker

6/recent/ticker-posts

डीएम के निर्देश पर पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, लग्जरी कारों समेत 9 पासर गिरफ्तार...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

कौशाम्बी : जनपद में थाना पुलिस के दम पर पासर गैंग के सदस्य वाहनों से वसूली करते थे उन्ही पासर गैंग के सदस्यों पर अब थाना पुलिस ने कार्यवाही कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पासर गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद जिन विभाग के अधिकारियों के संरक्षण में अवैध वसूली का पासर गैंग के सदस्यों पर आरोप था उन पर भी बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। खनन और पुलिस की जुगलबंदी से पासर गैंग के सदस्य वसूली करते थे अब सवाल उठता है कि क्या खनन और थाना पुलिस पर भी कार्यवाही होगी। जिले में हाईवे पर ओवरलोड वाहनों को पास कराने के नाम पर अवैध वसूली करने वाले पासर गैंग पर अधिकारियों की सख्ती के बाद अब थाना पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है ।


डीएम मधुसूदन हुल्गी की सख्ती के बाद विभिन्न थाना क्षेत्र की पुलिस ने इमरान और बब्बल गैंग के 9 पासरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 4 लग्जरी कार और 8 मोबाइल फोन भी बरामद किया है। पकड़े गए पासर रात में हाईवे पर गिट्टी, मौरंग और मार्बल से लदे ओवरलोड वाहनों से 5-5 हजार की वसूली खनन अधिकारी और थाना पुलिस के नाम पर करते थे। अब पुलिस और प्रशासन ने अभियान चलाकर 11 ओवरलोड वाहनों को भी सीज किया है ।


मध्य प्रदेश से कौशाम्बी जिले की सीमा में दाखिल होने वाले ओवरलोड वाहनों से इंट्री के नाम पर अवैध वसूली का यह गोरखधंधा लंबे समय से चल आ रहा था। इस गैंग के मुख्य सरगना गैंगस्टर इमरान और बब्बल अभी भी फरार है। पिपरी थाना क्षेत्र से इन पासरों को गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद तमाम अनसुलझे सवाल खड़े हो गए हैं। अभी भी दर्जनों पासरों का नाम उजागर होना बाकी है जिन्होंने अवैध वसूली के दम पर लम्बी कमाई का जरिया बना रखा है ।

Post a Comment

0 Comments