रिपोर्ट-देवेन्द्र कुमार द्विवेदी
कौशाम्बी : जनपद में पिपरी थाना क्षेत्र से एक लड़की बाजार से गुम हो गई है जिसे कई दिन बीत जाने के बाद भी स्थानीय पुलिस नही खोज पा रही है। जिससे परिजनों को अनहोनी की आशंका होने लगी है परिजन का आरोप है कि पुलिस उनके मामले में दिलचस्पी नहीं ले रही है। उन्हें हिला हवाली बताकर टाल दिया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित कयामुद्दीन पुत्र स्वर्गीय बहाबुद्दीन निवासी वार्ड नंबर 4 अम्बेडकर नगर पंचायत चायल ने स्थानीय थाना पिपरी में दिनांक 11 अक्टूबर 2024 को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि समय लगभग 2.30 बजे दिन से उसकी पुत्री सकीबा फात्मा उम्र लगभग 19 वर्ष घर से सामान लेने के लिए कस्बा चायल बाजार में गयी थी जो अब तक वापस नहीं आयी है जिसे उसके परिवार वालों ने बहुत तलाश किया जहा तक हो सकता था तलाशा, परन्तु कहीं भी कुछ पता नहीं चल रहा है ।
पीड़ित ने बताया कि इसकी पुत्री हरा रंग का फ्राक सलवार, काले रंग की हवाई चप्पल पहने हुए थी। जिसका हुलिया गोरा रंग एकहरा शरीर, गोल चेहरा लम्बाई लगभग 4.6 फुट है। वहीं पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए उक्त गुमशुदा लकड़ी की तालाश कर रही है। परिजनों की कहना है कि पुलिस सिर्फ खानापूर्ति कर अपनी पल्ला झाड़ रही है उन्हें थाना पुलिस के चक्कर कटवा रही है ।
0 Comments