ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में यूपी सरकार की ज़ीरो टॉलरेंस नीति के तहत जिले में एंटी करप्शन की टीम ने दरोगा को घूस लेते हुए गिरफ्तार करने के बाद एक और कार्यवाही की है। मंगलवार को एंटी करप्शन टीम ने ट्रैफिक एसआई को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। वहीं अब टीम ने बुधवार को लेखपाल को 5 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है लेखपाल को गिरफ्तार करने के बाद टीम प्रयागराज लेकर चली गई है। एंटी करप्शन की टीम द्वारा लेखपाल को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी जैसे ही राजस्व विभाग को हुई विभाग में हड़कंप मच गया। एंटी करप्शन की टीम को जानकारी मिली कि मंझनपुर तहसील क्षेत्र के बरौली गांव में तैनात लेखपाल लालमन पाल गांव के ही एक किसान से जमीन नाप करने के नाम पर 5000 हजार रुपये रिश्वत की डिमांड कर रहा है। यह जानकारी मिलने के बाद एंटी करप्शन की टीम सक्रिय हुई बुधवार को जब लेखपाल लालमन पाल किसान से रिश्वत का रुपया लेने कनैली गांव के पास पहुँचे और रुपये ले रहे थे, तभी एंटी करप्शन की टीम ने उन्हें रंगे हाथ 5000 रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया ।
टीम ने मामले की जानकारी एसडीएम आकाश सिंह को दिया और आरोपी लेखपाल को लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हो गई।एसडीएम मंझनपुर आकाश सिंह ने बताया कि बरौली गांव के तैनात लेखपाल लालमन पाल को एंटी करप्शन टीम ने 5000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है उन्हें गिरफ्तार करने के बाद एंटी करप्शन टीम प्रयागराज लेकर रवाना हो गई है। इस मामले में अब आगे की कार्यवाही एंटी करप्शन की टीम के द्वारा की जाएगी ।
0 Comments