Ticker

6/recent/ticker-posts

ऑनलाइन ठगी करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार, साइबर थाना पुलिस ने बरामद किए कई सामान...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 


प्रयागराज : जनपद में साइबर थाना पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0-43/2024 धारा 351(3)/319(2)/318(4)/308(2) बी0एन0एस0 और 66सी/66डी आईटी एक्ट से सम्बन्धित प्रकाश में आये 03 अभियुक्त मृदुल कुमार बाजपेई पुत्र स्वर्गीय श्याम कुमार बाजपेयी निवासी हाल पता 551/14 अर्रा रोड़ नई बस्ती अर्रा थाना हनुमन्त विहार जनपद कानपुर नगर स्थायी पता 667 आदर्श नगर थाना कोतवाली जनपद उन्नाव, गगन प्रताप सिंह पुत्र शिव प्रताप सिंह निवासी 90A मकड़ी खेड़ा न्यू बस्ती थाना कल्याणपुर जनपद कानपुर नगर, हिमांशू वर्मा पुत्र देव नारायण वर्मा निवासी 4/ए छेद्दी सिंह का पुरवा बर्रा-2 थाना बर्रा जनपद कानपुर को आज दिनांक-04 अक्टूबर 2024 को गिरफ्तार किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी। मिली जानकारी के अनुसार वादी को Fedex International Courrier द्वारा संपर्क कर सूचित किया जाता है कि उसके नाम की आईडी से 70 टेररिस्ट अपना काम कर रहे है। जिसमे से एक पार्सल जो कि मुम्बई से ईरान जा रहा था जिसमे ड्रग्स पाया गया है । आपकी आई0डी0 के कारण आप बुरी तरह फँस गये है और क्राइम ब्रांच के अधिकारी आपसे इस सम्बन्ध मे बात करेंगें, ऐसा कहते हुये वह व्यक्ति वादी को skype प्लेटफार्म के माध्यम से 04 फेक क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर वादी को गिरफ्तारी का डर धमकाकर 28,62,000 रुपए उनके द्वारा दिये खातो में पैसो का ट्रान्सफर कराया गया। गिरफ्तार किये गये गैंग के सदस्यों से पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि यह लोग टेलीग्रम के माध्यम से साउथ एशियन देश लाओस, मलेशिया, कम्बोडिया, वियतनाम, चीन, थाइलैण्ड आदि में बैठे साईबर ठगों से जुड़े हुये है । यह भारत के विभिन्न राज्यो के लोगों को पैसे कमाने का लालच देकर उनसे करेन्ट/सेविंग एकाउन्ट खुलवाकर उन्हे अपने पास बुलवातें है। एकाउन्ट संबंधी दस्तावेज (चेकबुक, एटीएम, इन्टरनेट बैंकिग पासवर्ड आदि) लेकर ओटीपी फारवर्डर एप के माध्यम से एकाउन्ट का एक्सेस साउथ एशियन देश मे बैठे साईबर ठगों को दे देता है। जिसके बाद वो लोग विभिन्न प्रकार की साइबर ठगी (इनवेस्टमेन्ट स्कैम, आनलाइन गेमिंग स्कैम, डिजिटल अरेस्ट आदि) में खाते का इस्तेमाल करके उन खातों मे ट्रान्जैक्शन कराते है। इसके बाद यूएसडीटी (क्रिप्टो करेन्सी) के माध्यम से भारत मे बैठे एजेन्टो को उनका कमीशन दे देते हैं। इन्हें गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक राजीव कुमार तिवारी प्रभारी साइबर आरक्षी लोकेश पटेल, रणवीर सिंह सेंगर, प्रदीप कुमार यादव, रूप सिंह, अनुराग यादव साइबर थाना आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे ।

Post a Comment

0 Comments