रिपोर्ट-राजकुमार
प्रयागराज: जनपद में सदर तहसील अंतर्गत पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के बेगमपुर गांव में रास्ते का विवाद फिर से गरमा गया है। बेगमपुर गांव के अंदर जाने वाले रास्ते का लम्बे समय से विवाद चला आ रहा है। गांव के ही कुछ लोग रास्ते की भूमि को अपनी आराजी बता रहे हैं जिस पर अब रास्ते का निर्माण कराया जा रहा है। बुधवार को जब ठेकेदार ने रास्ते पर सौंदर्यीकरण का काम शुरू किया तो प्रतिवादी पक्ष के लोगों ने आकर काम को रुकवा दिया। जिसके बाद ठेकेदार ने जिम्मेदारों को मामले की सूचना दिया तो मौके पर हल्का लेखपाल ने लोगों को समझाने की कोशिश में जुट गये लेकिन प्रतिवादी पक्ष मानने को तैयार नहीं हुआ। जिस पर लेखपाल की सूचना पर तहसीलदार सदर और पूरामुफ्ती थाना समेत एयरपोर्ट थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद रोड़ निर्माण कार्य फिर से शुरू करा दिया गया ।
प्रतिवादी पक्ष का कहना है कि बिना उनकी जानकारी के उनकी भूमि पर रास्ते का निमार्ण कराया जा रहा है। उनको रास्ते में जा रही भूमि का उचित मूल्य की भूमि दूसरी जगह प्रदान नहीं की गई है। एसडीएम सदर द्वारा जबरन उनकी भूमि को इधर उधर दिखा कर उनके खेत से रास्ता बनवाया जा रहा है। पीड़ित प्रतिवादी किसान प्रदीप कुमार सिंह, दीपेन्द्र सिंह का आरोप है कि इस मामले की शिकायत उन्होंने कई बार उच्चाधिकारियों से किया है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई। अब माननीय कोर्ट का सहारा लिया गया है लेकिन कोर्ट का आर्डर आने से पहले ही प्रशासन के लोग जबरन रास्ता बनाने लगे हैं। हम लोग वही बगल में खेत के किनारे से रास्ते की जमीन देने को तैयार हैं और वहीं से पुराना रास्ता भी है लेकिन प्रशासन के लोग मानने को तैयार नहीं है ।
वहीं इस मामले में सदर तहसीलदार का कहना है कि उक्त रास्ता पुराना और लम्बे समय से ग्रामीणों के इस्तेमाल में लिया जा रहा है। विवाद को देखते हुए प्रतिवादी पक्ष के लोगों को दूसरी जगह उनकी चिन्हित की गई भूमि दिया गया है। उक्त लोग गांव में आपसी मनमुटाव के चलते विवाद पैदा कर रहे हैं जबकि रास्ते में अब किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं है ।
0 Comments