Ticker

6/recent/ticker-posts

धनतेरस पर सिविल लाइन में सजी दीपों की दुकानें, मां लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह की अनोखी पहल...

रिपोर्ट-ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : जनपद में धनतेरस के दिन सिविल लाइन पत्थर गिरजाघर चौराहा के समीप सजावटी दीपों और फूलों दुकानें लगाई हैं। जो लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती नज़र आई। दीपावली से पहले ही धनतेरस के दिन लोग दीप और घर को सजाने वाले सभी वस्तुओं की खरीददारी करते हैं लोगों की जरुरतों ओर आधुनिकता को देखते हुए इस बार दुकानों को भव्यता के साथ सजाया गया है। मां लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह शाहगंज द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल में उनके द्वारा बनाई गई सजावट की वस्तुओं की दुकानें लगाई गई है। जहां पर दीपऔर सजावटी फूलों से लेकर कई प्रकार की वस्तुएं लगाई गई है। मां लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह की उर्वशी मिश्रा ने बताया कि यह पहल समूह द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए की जा रही है ।

इस काम में हम जैसी सभी महिलाएं मिलजुल कर क़दम से क़दम मिलाकर चल रही है। हमें आसा है दीपावली का पर्व और इसमें इस्तेमाल होने वाले सजावट की सामग्रियां अन्य लोगों को भी इस क्षेत्र प्रेरित करेगी। इस बार दिवाली पर हमें कोशिश करनी चाहिए कि पटाखों से जितनी दूरी बना सके हमारे लिए बेहतर शाबित होगा। हम अपने समूह की ओर से सभी लोगों को धनतेरस और दीवाली की शुभकामनाएं देते हैं ।

Post a Comment

0 Comments