Ticker

6/recent/ticker-posts

भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन, किसान हित में मुख्यमंत्री से किया मांग...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
 

कौशाम्बी : जनपद में भारतीय किसान संघ उत्तर प्रदेश काशी प्रांत के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों को पूरा करने की मांग की है। जिला अध्यक्ष बब्बू सिंह की अगुआई में किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान जिला अध्यक्ष बब्बू सिंह ने बताया कि किसानों की डीएपी खाद की पूर्ति तय मूल्य 1350 रूपए से अधिक मूल्य 1500 से 1700 अदा करना पड़ रहा है जो की न्यायोचित नही है। नहरों में सिल्ट सफाई नहीं होने के कारण एवं टेल तक पानी नहीं पहुंचने के कारण खेतों की सिचांई नही हो पा रही है जिससे फसलों को नुकसान पहुंच रहा है। घोड़रोज एवं निराश्रित पशुओं की समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है इनके कारण फसलों को भारी नुकसान हो रहा है जिससे किसान परेशान है, इसलिए भारतीय किसान संघ उत्तर प्रदेश काशी प्रांत जनपद कौशाम्बी ने जिलाधिकारी के जरिए मुख्यमंत्री से मांग किया है कि निस्वार्थ रूप से प्रत्येक किसान को उचित मूल्य पर पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद उपलब्ध कराकर खाद की कालाबाजारी की पूर्ण रोकथाम करते हुए समस्या का निस्तारण कराया जाए ।

सिंचाई हेतु नहरों/राजबाहों की सिल्ट सफाई कर टेल तक पानी पहुंचाने की पूर्ण व्यवस्था कराई जाए जिससे फसलों की सिंचाई समय पर हो सके। निराश्रित पशुओं के लिए चारागाह के माध्यम से फसलों की बर्बादी से बचने का व्यवस्था करें। घोड़ोज/वनरोज से फसलों की होने वाली बर्बादी से बचाने हेतु उचित प्रबंध किया जाए। कय केन्द्रों का निर्धारण आवश्यकतानुसार किसान हित में हो। पाराली जलाने के अलावा किसान के पास कोई विकल्प नहीं है तथा पाराली प्रबंध व्यवस्था की जाए पाराली जलाने पर किसानों पर किसी प्रकार की विधिक दण्डात्मक कार्यवाही नहीं किया जाए। किसान द्वारा उत्पादित सभी प्रकार के फसलों की सरकारी क्रय किया जाए चाहे वो मानक के अनुरूप हो या नहीं हो। इन्हीं मांगो के साथ अध्यक्ष ने चेतावनी भी दी है कि अगर समय रहते किसान हित की मांगों को पूरा नही किया गया तो हमारे संघ कए५ किसानों द्वारा बड़े स्तर पर प्रदर्शन किए जायेंगे ।

Post a Comment

0 Comments