रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : मण्डलायुक्त कार्यालय स्थित गांधी सभागार में शुक्रवार को प्रशासनिक सुधार विभाग उत्तर प्रदेश शासन डॉ. राहुल सिंह स्टेट रिसोर्स पर्सन आरटीआई, विपिन यादव शोध अधिकारी वी.के. गंगवार मुख्य निरीक्षक राजकीय कार्यालय उत्तर प्रदेश, पंकज सक्सेना उप मुख्य निरीक्षक राजकीय कार्यालय उ.प्र., प्रयागराज द्वारा सूचना अधिकार अधिनियम 2005 तथा उत्तर प्रदेश जनहित गारंटी अधिनियम 2011 के मुख्य प्राविधानों के संबंध में प्रयागराज मंडल के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यशाला में आरटीआई प्रार्थनापत्रों एवं प्रथम अपीलों के समयबद्ध निस्तारण, जन सूचना अधिकारियों पर अधिरोपित अर्थदंड की वसूली, आरटीआई ऑनलाइन पोर्टल पर प्रार्थनापत्रों के निस्तारण के बारे में सभी अधिकारियों को अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश जनहित गारंटी अधिनियम 2011 के अंतर्गत विभिन्न विभागों की अधिसूचित 421 सेवाओं के समयबद्ध निस्तारण किए जाने के सम्बन्ध में विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता सुश्री रत्नप्रिया, अपर आयुक्त, प्रयागराज मंडल, प्रयागराज द्वारा की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अजय अरोरा निरीक्षक राजकीय कार्यालय, प्रयागराज मंडल, प्रयागराज सहित मंडलीय अधिकारीगण, उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार उपस्थित रहे।
0 Comments