रिपोर्ट- विकास पटेल
प्रयागराज : जनपद के थाना धूमनगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0-378/24 धारा 331(3)/305(ए)/317(2)बी0एन0एस0, मु0अ0सं0- 395/24 धारा 331(4)/305(ए),317(2) बी0एन0एस0 व मु0अ0सं0 400/24 धारा 331(3)/305(ए) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित वांछित 01 अभियुक्त कशिश श्रीवास्तव उर्फ मन्नू लाला पुत्र अनुपम श्रीवास्तव निवासी 1066बी बाबा जी का बाग बलुआ घाट थाना अतरसुइया जनपद प्रयागराज व मूल पता ग्राम रेवती थाना रेवती जनपद बलिया को मुखबिर की सूचना पर मधुवन विहार कॉलोनी के पास नेहरू पार्क जाने वाला रास्ता थाना क्षेत्र धूमनगंज से गिरफ्तार किया गया। कब्जे से चोरी के पीली धातु के आभूषण (01 मंगलसूत्र, 01 चेन, 01 अंगूठी, 01 मुहर, 01 लॉकेट), 01 कंगन (सफेद धातु) व चोरी गये सामान को बेचने से प्राप्त रुपयों में से 2500/- रुपए नकद बरामद किये गये । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0- 400/24 में धारा 317(2)बी0एन0एस0 की बढ़ोत्तरी की गयी। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- कशिश श्रीवास्तव उर्फ मन्नू लाला पुत्र अनुपम श्रीवास्तव निवासी 1066बी बाबा जी का बाग बलुआ घाट थाना अतरसुइया जनपद प्रयागराज व मूल पता ग्राम रेवती थाना रेवती जनपद बलिया, उम्र 23 वर्ष। सम्बन्धित अभियोग/बरामदगी का विवरण- 1. मु0अ0सं0- 400/24 धारा 331(3)/305(ए),317(2) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित - पीली धातु के आभूषण (01 मंगलसूत्र, 01 चेन, 01 अंगूठी, 01 मुहर, 01 लॉकेट), 01 कंगन (सफेद धातु) 2. मु0अ0सं0-378/24 धारा 331(3)/305(ए)/317(2)बी0एन0एस0 व मु0अ0सं0- 395/24 धारा 331(4)/305(ए),317(2) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित- चोरी गये माल को बेचने से प्राप्त रुपयों में से- 2500/-रु0 नकद। गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम- 1. उ0नि0 निखिल कुमार यादव, थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज। 2. उ0नि0 कुलदीप उपाध्याय, थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज। 3. उ0नि0 गौरव सिंह, थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज। 4. उ0नि0 प्रदीप कुमार, थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज। 5. का0 पवारू कुशवाहा, थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।
0 Comments