रिपोर्ट- मनोज सोनी
कौशाम्बी : एकल अभियान द्वारा सम्भाग दक्षिण उत्तर प्रदेश के अंचल कौशाम्बी में तीन निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन। संच बारा के विद्यालय ग्राम उरई , संच मूरतगंज के विद्यालय ग्राम पंसौर व संच खखरेरु के विद्यालय ग्राम पड़री में एकल अभियान आरोग्य योजना व नेशनल मेडिकोज आर्गनाइजेशन (NMO) द्वारा भारत भूषण महामना पंडित मदन मोहन मालवीय स्वास्थ्य सेवा यात्रा किया गया। मेडिकल कैम्प में PSC सिराथू, मूरतगंज,बारा व प्रयागराज मेडिकल कालेज के आये हुये 28 डॉक्टरों द्वारा 520 मरीजो का निःशुल्क इलाज किया गया। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान, अंचल समितियो द्वारा किया गया। स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम में अंचल समिति सारदा प्रसाद जी सम्भाग आरोग्य प्रशिक्षक ज्ञान सिंह अंचल अभियान प्रमुख कृष्ण मूरत सिंह संच प्रमुख सुषमा श्रीवास्तव, ओमप्रकाश, रमेश चंद, जीवन लाल, वीरेंद्र सिंह, संच व्यास, रंजना देवी, ग्रीश चंद्र, आचार्य प्रीति, संजय कुमार, अशोक कुमार, अनुग्रह, मनीषा देवी, कोमल देवी, शशी देवी व ग्राम प्रधान तारा चंद्र चौरसिया, हरिश्चन्द्र मौर्या, रणजीत यादव के साथ राम मिलन, बीरेन्द्र चौरसिया, मुन्नालाल, रामअभिलाष, अशोक कुमार, महेंद्र कुमार, ANM शोभा, आशा बहु कलावती, आशा संगनी राजकुमारी के साथ ग्राम प्रमुख, ग्राम समिति आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Comments