Ticker

6/recent/ticker-posts

आखिर किसके संरक्षण में हो रही कटहुला गांव के समीप जुआ। जुआरियों से वसूली जाती है लाखों की नाल...

रिपोर्ट-राजकुमार


प्रयागराज : जनपद में एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के कटहुला गांव के समीप आम के पेड़ के नीचे लाखों की जुआ की फड़ खेलाई जा रही है जहां अपराधियों का लगाता जमघट लगा रहता है। ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ पेशेवरों द्वारा जुआ की फड़ बैठाई जा रही है। जुए से रोजाना लाखों रुपए की नाल निकाली जाती है आरोप है कि पुलिस की मिली भगत से  इस खेल को अंजाम दिया जा रहा है। जुआ में पैसे हारने के बाद यही जुआरी क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं को अंजाम भी देते हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जुआ दिन में 2 बजे से शुरू हो जाती है जो 7 बजे शाम तक खेलाई जाती है। खेत की तरफ़ खेती बारी करने जाने वाली महिलाओं से भी जुआरी छींटाकशी करते हैं ।

वहीं नाम नही छापने की सर्त पर एक जुआरी ने सूचना दी है कि जुए की फड़ रोजाना जगह बदल बदलकर बैठाई जाती है। हर चाल पर जुआ संचालक द्वारा लाखों रुपए की नाल भी निकाली जाती है जुआ संचालक के कुछ लोग नये नौजवानों को बहका कर जुआ की फड़ तक ले जाते हैं और उन्हें कूटरचित तरीके से हराकर उनका रूपया ले लिया जाता है। स्थानीय लोगों ने पुलिस कमिश्नर का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर कार्यवाही कराने की मांग किया है ।

Post a Comment

0 Comments