Ticker

6/recent/ticker-posts

तेरहवीं में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, पूर्व विधायक नीलम करवरिया को दी श्रृद्धांजलि...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 


प्रयागराज : मेजा विधानसभा सीट से विधायक रह चुकीं नीलम करवरिया की तेरहवीं संस्कार में मंगलवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शामिल हुए। इस दौरान पूर्व सांसद रमापति राम त्रिपाठी समेत कई विधायक और मंत्री कल्याणी देवी स्थित चौधरी गार्डन में  मौजूद रहे। डिप्टी सीएम ब्रजेश और पूर्व सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने दिवंगत पूर्व विधायक नीलम करवरिया को श्रृद्धांजलि दी। उन्होंने पूर्व विधायक उदयभान करवरिया को गले लगाकर उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान उदयभान फफक कर रो पड़े। उदयभान के साथ भाई पूर्व सांसद कपिलमुनि करवरिया और भाई एमएलसी सूरज करवरिया भी मौजूद रहे। भारतीय जनता पार्टी से विधायक रह चुकी दिवंगत पूर्व विधायक नीलम करवरिया के तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक लखनऊ से दोपहर एक बजे के लगभग प्रयागराज पहुंचे। पहले उन्होंने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की। वहां से करीब पौने तीन बजे दोपहर वह पूर्व विधायक उदयभान करवरिया के कल्याणी देवी आवास पहुंचे। वहां से वह कार्यक्रम स्थल चौधरी गार्डन पहुंचे। इस दौरान बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और देवरिया के पूर्व सांसद रमापति राम त्रिपाठी पहुंचे। दिवंगत नीलम करवरिया को मुख्यमंत्री और पूर्व सांसद ने श्रद्धांजलि अर्पित की। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को देख उदय भान फफक कर रो पड़े। उस वक्त उन्होंने उन्हे गले लगाया और सांत्वना दी। डिप्टी सीएम ने  उदयभान करवरिया के भाई पूर्व सांसद कपिल मुनि करवरिया और एमएलसी सूरजभान करवरिया से भी मुलाकात की। इस मौके पर डिप्टी सीएम करीब एक घंटे रहने के बाद वह लखनऊ के लिए रवाना हो गए ।

इसके अलावा मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, कांग्रेस से राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी, पूरव सांसद केसरी देवी पटेल, विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह समेत विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है। मालूम हो कि बारा विधानसभा के पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की पत्नी नीलम करवरिया 2017 में मेजा विधानसभा से विधायक बनी थीं। पिछले दिनों लीवर की बीमारी के कारण उनकी हैदराबाद में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। बीते दो अक्टूबर को प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या भी उनके आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की थी। इसके अलावा भी बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने भी घर पहुंचकर पति उदयभान करवरिया से मुलाकात की और नीलम करवरिया को श्रद्धांजलि दी है ।

Post a Comment

0 Comments