रिपोर्ट-देवेन्द्र कुमार द्विवेदी
कौशाम्बी : जनपद में सराय अकिल थाना क्षेत्र से एक सनसनी फैला देने वाला सामने आ रही है दरअसल पुरखास यूसुफपुर के निवासी एक युवक ने एक संस्थागत विक्षिप्त आश्रम चलाने वाले व्यक्ति पर आरोप लगाया है कि वह विक्षिप्तों की हत्या कर उनके शवों को दफना देता है। इस संबंध में युवक ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत करते हुए कार्यवाही कराने जाने की मांग किया है जिसको संज्ञान लेते हुए एसपी ने प्रकरण की जांच सीओ चायल को सौंप दी गई है। सरायअकिल क्षेत्र के पुरखास युसूफपुर गांव निवासी अंसार अहमद पुत्र इस्लाम अहमद ने पुलिस अधीक्षक को दिए लिखित शिकायती पत्र में बताया कि क्षेत्र में एक चालबाज लोगों के साथ फरेब कर रहा है। वन अम्ब्रेला सेंटर (आश्रम) में अश्रय और इलाज के नाम पर वह मानसिक दिव्यांग लोगों को जबरन पकड़वाता है और उनकी हत्या करके उनके अंगों का व्यवसाय करता है। इसके बाद शवों को दफन करा देता है। युवक ने दावा किया कि वह उसके साथ शुरू में काम कर चुका है। लगभग चार पांच वर्ष पूर्व मानसिक रूप से दो विक्षिप्तों को मारकर दफन कराने की जानकारी होने के बाद उसने उसका साथ छोड़ दिया। यह भी बताया कि उस व्यक्ति को एक हिस्ट्रीशीटर का संरक्षण प्राप्त है। जिसके सहयोग से वह इस तरह का घिनौना कृत्य को अंजाम दे रहा है। शिकायतकर्ता ने मामले की गंभीरतापूर्वक जांच कराकर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही कराने की मांग पुलिस अधीक्षक से की है ।
वहीं एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए बताया कि प्राप्त शिकायत के आधार पर एसडीएम और सीओ चायल को दो सदस्यीय कमेटी बनाकर प्रकरण की जांच करने को निर्देश दिए गये है जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्यवाही कराई जाएगी। जिसके बाद मामले की जांच में सीओ चायल का कहना है कि वन अम्ब्रेला सेंटर का मामला विवाद के चलते बनाया जा रहा है शिकायतकर्ता और आरोपी के बीच मारपीट का मामला सामने आ रहा है आरोपी ने शिकायतकर्ता पर मुकदमा लिखा दिया था उसी खिन्नता के कारण आरोप लगाया जा रहा है। हमारी जांच टीम की जांच पड़ताल में अभी तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है ।
0 Comments