ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में चायल तहसील अंतर्गत चरवा थाना क्षेत्र के चिल्ला शहबाजी गांव में एक पीड़ित महिला के खेत पर शह खातेदार ने जबरन मारपीट कब्जा कर लिया है। जिसकी शिकायत पीड़िता ने एसडीएम चायल से किया है वहीं शिकायत के आधार पर एसडीएम चायल ने स्थानीय पुलिस के मामले में आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देश दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार चरवा थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता धनिया देवी पत्नी भइया लाल निवासी ग्राम चिल्ला शहबाजी थाना चरवा जनपद कौशाम्बी ने मामले में एसडीएम से शिकायत करते हुए बताया कि गांव के बाहर रोड किनारे उसका खेत खाता संख्या 535 और 1157 हे0 0.2316 स्थित है। जिसमें पीड़िता बराबर की हिस्सेदार हैं वह अपने हिस्से के खेत की भूमि पर काबिज होकर खेती बारी करती चली आ रही है। उसका आरोप है कि दिनांक 25 अक्टूबर 2024 को समय लगभग 11 बजे दिन में शहखाते का हिस्सेदार समय लाल पुत्र स्वर्गीय छेदी लाल, संजय, बिल्लू पुत्रगण समय लाल एकजुट होकर आये और जबरन उसके खेत पर कब्जा करके आलू लगवा दिया ।
जब पीड़ित महिला ने इसका विरोध किया तो उक्त गणों ने गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट किया साथ ही धमकी दिया कि अब खेत हमारा है दोबारा खेत पर नही आना और कहीं शिकायत किया तो जान से मार डालेंगे। जिसके बाद पीड़िता बेदह परेशान हैं उसने मामले की शिकायत एसडीएम और स्थानीय पुलिस से करते हुए उक्त लोगों विरुद्ध कानूनी कार्यवाही कराने की मांग किया है। वहीं शिक़ायती पत्र पर एसडीएम चायल ने स्थानीय पुलिस को जांच कर आवश्यक कार्यवाही और मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं ।
0 Comments