रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : 07 वीं अन्तर वाहिनी पीएसी, पूर्वी जोन (जूडो, वुशु, ताइक्वान्डो,कराटे एवं पेंचक सिलाट) प्रतियोगिता 2024 का समापन समारोह मुख्य अतिथि प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक पीएसी पूर्वी जोन प्रयागराज राजीव नारायण मिश्र (आईपीएस) द्वारा वाहिनी परेड ग्राउंड पर किया गया। महोदय के आगमन पर सेनानायक महोदय/आयोजन सचिव मनीष कुमार शांडिल्य (आईपीएस) द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात समस्त टीमों की मार्च पास्ट' की कार्यवाही बैण्ड की मधुर धुन पर उत्कृष्ट 'टर्नआउट' के साथ संपन्न हुई। टीमों के 'मार्च पास्ट' द्वारा दिये गये अभिवादन को मुख्य अतिथि महोदय द्वारा सलामी मंच से स्वीकार किया गया। प्रतिभागियों के इस अच्छे प्रदर्शन का दर्शकों द्वारा ताली बजाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरण किए गए। जूडो, कराटे एवं ताइक्वांडो में चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वुशु मे 36वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा पेंचक सिलाट में 34 वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा समापन की घोषणा की गई। कार्यक्रम के दौरान सेनानायक महोदय मनीष कुमार शांडिल्य, सेनानायक राजेश कुमार श्रीवास्तव 42वीं वाहिनी पीएसी , एसएसएफ उपसेनानायक सुरेश चंद्र रावत,सैन्य सहायक राजकुमार यादव, सहायक सेनानायक ज्योत्सना मिश्रा, शिविरपाल रामाशीष यादव, एसएसएफ दलनायक केशवचंद्र राय, सूबेदार सैन्य सहायक विजय सिंह, एसएसएफ सूबेदार सैन्य सहायक रावेंद्र सिंह, आउटडोर प्रभारी प्रदीप सिंह, सहायक शिविरपाल रजनीकांत, एलपी प्रभारी विवेक यादव, क्युआरटी प्रभारी संतोष कुमार, मीडिया प्रभारी भानुप्रताप झा तथा वाहिनी के सभी अधिकारी/कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व आमंत्रित अतिथिगण उपस्थित रहे।
0 Comments