Ticker

6/recent/ticker-posts

साहू एकता मंच ने सामूहिक विवाह में 55 जोड़ो की निशुल्क कराई शादी...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : जनपद में साहू एकता मंच द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार चौदहवां निशुल्क सामूहिक विवाह केपी ग्राउण्ड में संपन्न हुआ। राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद साहू ने गरीब, असहाय, बच्चों की शादी 15 वर्षों से लगातार करवाते रहे है। इन्होंने कहा कि कन्यादान एक यज्ञ के समान है। सामूहिक विवाह में बरात पत्थर गिरजाघर से तैयार होकर डीजे बैंड बाजे के साथ सभी दूल्हे घोड़े पर सवार होकर नाचते झूमते केपी ग्राउण्ड पहंचे। सभी दूल्हे को सुधा देवी ने तिलक लगाकर स्वागत किया।  फिर वर वधु ने एक दूसरे को वरमाला पहनाया। सामूहिक विवाह में भोजन का प्रयाप्त व्यवस्था की गई थी जिसमें सभी लोगों ने भोजन ग्रहण किया। निशुल्क सामूहिक विवाह में राष्ट्रीय अध्यक्ष साहू एकता मंच चन्द्रिका प्रसाद साहू, महासचिव शंकर लाल साहू, कोषाध्यक्ष रामलोचन साहू, उपाध्यक्ष अजय कुमार साहू, उपाध्यक्ष मक्खन लाल साहू, सचिव मदन लाल साहू, मंत्री नरेन्द्र कुमार साहू, मंत्री गिरजा शंकर साहू, मंत्री पवन गुप्ता, मंत्री शिवाकांत साहू, उपाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार साहू, प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं पत्रकार, ईश्वर दीन साहू, अध्यक्ष करछना विधानसभा राजू साहू, कन्हैया साहू, रमेश साहू, सुभाष चन्द्र साहू, दखिनी लाल साहू, शैलेंद्र साहू, सोमनाथ साहू, विनीत साहू, रामप्रकाश साहू महिला प्रभारी, बबली साहू  पूर्वसभासद, सुधा साहू, सुमन साहू, झलवा पार्षद प्रीति गुप्ता, डा0 नीता साहू, विवेक साहू पत्रकार, जुगल किशोर साहू पत्रकार आदि पदाधिकारीगण के साथ बड़े संख्या में हजारों लोग उपस्थित रहे। वर वधु को सामूहिक विवाह द्वारा उपहार दिया गया और साहू एकता मंच द्वारा हर वर्ष के भांति निशुल्क सामूहिक विवाह बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ।

Post a Comment

0 Comments