Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रधान पुत्र की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, हत्या में शामिल दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार...

रिपोर्ट-संदीप कुमार 


कौशाम्बी : जनपद में करारी थाना क्षेत्र के नेवारी गांव में ग्राम प्रधान ननकी देवी के पुत्र अजय कुमार की हत्या के मामले का 24 घंटे में खुलासा कर पुलिस ने हत्या में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन और करारी थाना प्रभारी विनीत सिंह की अगुवाई में गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए मामले की साजिश का पर्दाफाश किया गौरतलब है कि अजय का शव गांव के पास कुएं के नजदीक पड़ा मिला था, जिसके शरीर पर कपड़े नहीं थे और कई चोटों के निशान थे। दिल दहलाने वाली यह घटना गांव में खौफ का कारण बनी हुई है युवक की हत्या से परिवार स्तब्ध था। मां ननकी देवी ने भावुक होकर कहा कि उन्हें नहीं पता था कि उनके बेटे का कोई दुश्मन इस कदर घातक हो सकता है। एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने घटना की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल टीम गठित कर खुलासे की जिम्मेदारी दी इंस्पेक्टर विनीत सिंह को मामले की छानबीन की पुलिस टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच कर तकनीकी साक्ष्य जुटाए और सीसीटीवी फुटेज के जरिए हत्या के साक्ष्य को एकत्रित किया टीम ने 24 घंटे के भीतर हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयोग किए गए डंडे भी बरामद किए गए। घटना के पीछे अय्याशी का मामला प्रकाश में आया है पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है ।

एसपी ने इस सम्बन्ध में बताया कि विवेचना के क्रम में दिनांक 06 नम्बर 2024 को प्रभारी निरीक्षक करारी द्वारा साक्ष्य संकलन करते हुए हमराह पुलिस बल के साथ मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 2 अभियुक्तों में संदीप कुमार सरोज पुत्र बाबूलाल, सुधांशु पासी पुत्र विशुन पासी निवासी गण ग्राम नेवारी थाना करारी जनपद कौशाम्बी को प्राथमिक विद्यालय नेवारी के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल डंडा और रस्सी बरामद किया गया है। अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ करने पर बताया कि मृतक अजय ने कुछ दिन पूर्व अभियुक्त संदीप की बहन के साथ छेड़खानी की थी। जिससे नाराज होकर संदीप ने अपने मित्र सुधांशु को साथ लेकर बदला लेने के नियत से मृतक के सिर पर डंडे से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। हमारी पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है ।

Post a Comment

0 Comments