Ticker

6/recent/ticker-posts

धान खरीद क्रय केन्द्र कुम्हियावां का हुआ उद्घाटन, तत्काल खरीद प्रारम्भ करने के दिए निर्देश...

रिपोर्ट-देवेन्द्र कुमार द्विवेदी 


कौशाम्बी : जनपद में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजनान्तर्गत अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड द्वारा बुधवार को खाद्य विभाग के धान क्रय केन्द्र कुम्हियावां का उद्घाटन किया गया। अपर जिलाधिकारी ने क्रय केन्द्र में विक्रेता कृषक को माला पहनाकर स्वागत किया। कृषक विजय नारायण मिश्र ग्राम-खेरवा बरौला द्वारा केन्द्र पर 75.20 कुन्तल धान का विक्रय किया गया। अपर जिलाधिकारी ने धान क्रय केन्द्र-कुम्हियावां के साथ-साथ धान क्रय केन्द्र सिराथू तथा अझुवा मंडी एवं पी0सी0एफ0 के धान क्रय केन्द्र बी0पैक्स अझुवा का भी निरीक्षण जिला खाद्य विपणन अधिकारी के साथ किया। अपर जिलाधिकारी ने सरसवां क्रय केन्द्र के प्रभारी अभिनव पाण्डेय को तत्काल खरीद प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। क्रय केन्द्र सिराथू पर कृषक संतोष कुमार ग्राम-मोहम्मदपुर अनेठा का धान क्रय किया जा रहा था। उन्होंने कृषक को परामर्श दिया कि अपने सभी परिचित कृषकों को धान खरीद योजना एवं क्रय केन्द्र के विषय में जानकारी दे, ताकि अधिक से अधिक कृषक मूल्य समर्थन योजना का लाभ उठा सकें। अझुवा मंडी में कृषक गुलजार ग्राम-चककोरियों पूरे फैज का धान क्रय किया जा रहा था, परन्तु अझुवा मंडी में मंडी गेट से क्रय केन्द्र तक जाने का रास्ता व्यापारियों के द्वारा सड़क पर धान भण्डारित किये जाने तथा ट्रकों के लगे होने के कारण अवरूद्ध पाया गया, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मंडी सचिव, अझुवा को कड़ी फटकार लगाते हुए रास्ता खाली कराने के निर्देश दियें। उन्होंने जिला खाद्य विपणन अधिकारी को सभी क्रय केन्द्रों पर खरीद प्रारम्भ कराये जाने के सम्बन्ध में समस्त आवश्यक कार्यवाही समय से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये ।

Post a Comment

0 Comments