ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में बेखौफ बदमाशो के हौसले बुलंद है,बदमाश लगातार एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दे रहे है। बदमाशो ने विगत तीन दिनों में तीन बड़ी घटनाओं को अंजाम दे दिया है अपराधियों की गतिविधियां बढ़ने से पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न उठ रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक पिपरी थाना क्षेत्र के दुल्हापुर गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप में बाइक सवार दो बदमाशों ने पेट्रोल भरवाने के बाद सेल्समैन द्वारा रुपया मांगने पर फायरिंग कर दी। बदमाशों की फायरिंग में पेट्रोल पंप मालिक दीपेंद्र सिंह को पेट में गोली लगी है ।
वहीं एक महिला ननकी देवी भी घायल है। फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित होने लगी। बदमाश फायरिंग करने के बाद ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित होने पर अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल के बाद बदमाशों की तलाश में जुट गई है ।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने को लेकर मारपीट के दौरान गोली चलाने का मामला सामने आया है। सूचना पर पहुंची पिपरी पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है साथ ही फायरिंग करने वालों को चिन्हित करके उनके घर पर गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है ।
1 Comments
Kaushambi me police Hi Badmashon Ko Chodti Hai Aur Apna Kam Jimmedari ke sath nahi kar rahi hai
ReplyDelete