Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्व पत्रकार महासंघ के पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन, फतेहपुर में हुई पत्रकार की हत्या पर जताया आक्रोश...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 


कौशाम्बी : जनपद में मंगलवार को मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर पर विश्व पत्रकार महासंघ के पत्रकारों ने धरना प्रदर्शन करते हुए नाराजगी और आक्रोश जाहिर किया है। प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर त्रिपाठी के नेतृत्व में विश्व पत्रकार महासंघ के पत्रकारों ने माननीय राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है। पत्रकारों ने ज्ञापन में मांग करते हुए डीएम से कहा कि दिनांक-30 अक्टूबर 2024 की मध्य रात्रि लगभग 12 बजे जनपद फतेहपुर के युवा मीडिया कर्मी दिलीप सैनी की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गयी। इसी कम में जनपद हमीरपुर में भाजपा के नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा दो पत्रकारों को बधक बनाकर पिटाई करने का मामला सोशल मीडिया पर सामने आया है। इसी तरह से पूर्व में भी कई पत्रकारों की निर्मम हत्याएँ अराजकतत्वों के द्वारा कर दी गयी है जिसकी विश्व पत्रकार महासघ कड़े शब्दों में निंदा करता है। उक्त घटना के सन्दर्भ में विश्व पत्रकार महासंघ के द्वारा हम सभी पत्रकारगण निम्नलिखित मांग करते है यह कि मृतक पत्रकार दिलीप सैनी के आश्रितो को एक करोड़ रूपये का मुआवजा तथा परिवार की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। के परिवार व भाई को सरकारी नौकरी दिलायी जाए, जिससे मृतक मीडिया कर्मी के परिवार का भरण-पोषण और उसके बच्चो की शिक्षा सुचारू रूप से चलती रहे। यह कि उक्त घटना के अभियुक्तगणो को शासन द्वारा प्राथमिकता से पैरवी कर फांसी की सजा दिलाया जाए एवं घर में बुल्डोजर की कार्यवाही किया जाए ।

आगे मांग की गई कि पत्रकारों की सुरक्षा हेतु सुरक्षा आयोग का गठन किया जाए। जिससे पत्रकार निष्पक्ष एवं निर्भिक तरीके से अपने दायित्वों का निर्वहन कर सके। यह कि सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में पत्रकारों का गौरव और सम्मान भी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मिलता रहे एवं किसी भी पत्रकार के साथ प्रशासन में बैठे लोग तानाशाही पूर्ण रवैया नहीं अपना सके। जिसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा पत्रकारों के हित में गाइड लाइन दिया जाना आवश्यक है। इस ज्ञापन कार्यक्रम के दौरान शिवशंकर त्रिपाठी, प्रदीप कुशवाहा, सत्य प्रकाश गुप्ता, सुरेश सिंह, राकेश गुप्ता, सुधीर सिंह अर्कवंशी, आकाश कुमार, दिनेश कुमार, अमर सिंह यादव, मनोज सिंह, मिलन सिंह, लवलेश कुमार, मंगला प्रसाद, विनय प्रकाश तिवारी, निहाल शुक्ला, ज्ञान सिंह आदि सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments