Ticker

6/recent/ticker-posts

पैसा लेकर मुकर गये भूमि विक्रेता, डीएम के समक्ष तहसील दिवस में पहुंची शिकायत...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 


कौशाम्बी : जनपद में शनिवार के दिन चायल तहसील ने आयोजित समाधान दिवस में पहुंचकर अरविन्द सोनकर उर्फ रामचन्द्र सोनकर पुत्र इन्द प्राप्त सोनकर निवासी बिहका उर्फ पूरा अरविन्द पुरामुफ्ती प्रयागराज ने शिकायती पत्र देते हुए डीएम को बताया कि आराजी संख्या 12 रकबा 1.3356 जो चलौली परगना तहसील चायल जनपद कौशाम्बी में स्थित है जिसे विपक्षी मुकेश कुमार और भोलानाथ पुत्र मिश्री लाल, अनिता कुमार पुत्र बहोरी लाल, रामबाबू पुत्र सहारी लाल, विनोद कुमार मिश्री लाल, सानिवी केशरवानी पुत्री राजेश केशरवानी पुत्र महोरी, लालवानी पत्नी राजेश केशरवारी, संस्कार केशरवानी पुत्र राजेश केशरवानी से सौदा करते हुए 16,50,000/- रूपये बतौर बेचने का कहा था और उक्त लोगो ने पीड़ित को भूमि पर काबिज करा दिया, जिसके बाद पीड़ित ने प्लाटिंग करने हेतु उक्त भूमि पर रोड़ गोटा, मिट्टी डालकर रास्ता कायम करके सौन्दर्याकरण हेतु 18,00,000/- रूपया लगाया। इस प्रकार कुल 34,50,000/- रूपये प्लाटिंग हेतु खर्च किया है। अब विपक्षीगण उसी पर जबरन कब्जा करके निर्माण कर रहे हैं। उक्त लोगों की नियत खराब हो गयी और अपनी शोरेपुस्ती और गुण्डई के बल पर ऐसा कर रहे हैं। इसे मामले को लेकर बीते महीने उक्त लोगों ने पीड़ित को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए माँ बहन की भद्दी भद्दी गालिया देते हुए कहा कि खटिक अगर जमीन पर दिखायी दिये तुम्हे जान से मार डालेंगें, पीड़ित इस धमकी से डरा सहमा घबराया हुआ है ।

इसके पहले भी उसके ऊपर हमले किये गये है जिसकी रिपोर्ट अ0सं0 182/2024 अन्तर्गत धारा-316(2), 191(2), 191(3), 115(2), 352, 351 (2), 109 बीएनएस, ३ (2) (5) एस०सी०/एस०टी० एक्ट थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी में दर्ज कराया गया है। पीड़ित ने डीएम से गुहार लगाई है कि यदि इन लोगो को निर्माण कार्य से नहीं रोका गया तो जबरन निर्माण कर लेगे और उसका रूपया भी हड़प लेगे। फिलहाल मामले को सुनते हुए डीएम ने जांच कराकर कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया है ।

Post a Comment

0 Comments