ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर सुधवर गांव में दबंगों ने एक परिवार के कई लोगों को मारपीट कर लहुलुहान कर दिया। जिनमे से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि सूचना पर आई स्थानीय पुलिस ने सुबह से शाम तक उनको प्रथम उपचार के लिए हॉस्पिटल नही भेजा बल्कि शाम तक थाने में बैठाए रखा। ख़बर मीडिया में आने के बाद और एक घायल की हालत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए सीएचसी चायल में भर्ती कराया। आरोप है कि पुलिस द्वारा पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट लिखकर उनको मेडिकल जांच के लिए भी नही भेजा गया। पीड़ित के अनुसार शनिवार की सुबह उसके घर पर चढ़कर लगभग दो दर्जन दबंगों द्वारा लाठी डंडा कुल्हाड़ी तमंचा लेकर चढ़ाई कर दी गई। पीड़ित के परिजनों पर हमले की पूर्व योजना बनाई गई थी और बाहर से हमलावरों को बुलाया गया था पीड़ित के घर में घुसकर पूरे परिवार पर लाठी डंडे लोहे की सरिया से हमला कर दिया गया जिससे उसके परिवार की महिला पुरुषों समेत आधा दर्जन लोग घायल है। मिली जानकारी के अनुसार चरवा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर सुधवर गांव निवासी प्रभा सोनी पत्नी सुशील वर्मा के घर सुबह कुछ नाके रिस्तेदार आये हुए थे इसी बीच पडोसी युवक पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज करने लगा। जब पीड़िता ने विरोध किया तो पड़ोसी युवक आग बबूला होकर मारपीट करने लगा। इसी बीच बचाव करने आये नाते रिश्तेदारों को भी गाली गलौज करते हुए मारने पीटने लगा। देखते ही देखते पडोसी युवक ने लगभग दो दर्जन दबंगों को बुला लिया। जिसके बाद एकाएक सभी दबंग हमलावरों की तरह लाठी डंडा कुल्हाड़ी लेकर पीड़िता के परिवार पर हमला बोल दिया। पूरे परिवार को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। पीड़िता के परिवार पर ईट पत्थर, लाठी डंडों से हमला किया गया है। कुछ पत्थर हमलावरों के भी लग गए हैं आरोप है कि महिलाओं के साथ भी छीना झपटी और मारपीट की गई है। पीड़िता के पूरे परिवार में चीख पुकार मच गई। लेकिन दबंग गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए हमला करते रहे ।
दबंगो के इस हमले में पीड़िता के परिवार के अशोक सोनी, अलोक वर्मा, सुशील वर्मा, सोमराज वर्मा को गंभीर चोटे आई है अशोक की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि हमला करने वाले कुछ लोगों को पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया है जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है लेकिन खबर लिखे जाने तक हमलावरों के विरुद्ध पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस द्वारा उसका प्रार्थना पत्र फाड़कर फेंका गया है। सुबह से लेकर शाम तक उसके घायल परिजनों का मेडिकल परीक्षण नही कराया गया। थाना पर बैठा कर डराया धमकाया गया, मीडिया में खबरें आने के बाद और एक घायल की हालत बिगड़ने पर उसे सीएचसी चायल ले जाया गया है जहां उसकी हालत अब भी गंभीर बताई जा रही है। मामला मीडिया में आनेक बाद स्थानीय पुलिस ने कई आरोपी हमलावरों के विरुद्ध शुशंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है ।
0 Comments