Ticker

6/recent/ticker-posts

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा गैसरी गांव, जमीनी विवाद में गरमाया माहौल...

रिपोर्ट-राजकुमार 


कौशाम्बी : जनपद में संदीपन घाट थाना क्षेत्र के गंगा नदी के किनारे गंसरी गांव में गंगा के कछारी क्षेत्र की सरकारी जमीन में कब्जे को लेकर मंगलवार की दोपहर खून खराबा हुआ है। दो पक्षों के बीच सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद शुरू हुआ देखते-देखते लाठी डंडे कुल्हाड़ी लेकर मौके पर दर्जनों लोग पहुंच गए। एक पक्ष ने तमंचे से फायर कर दिया जिससे एक व्यक्ति के कान के पास गोली लग गयी और वह घायल हो गया है लाठी डंडे के हमले से भी कई लोग घायल है घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया और गंभीर घायल को इलाज के लिए प्रयागराज भेजा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक संदीपन घाट थाना क्षेत्र के गंसरी गांव में गंगा नदी के किनारे कछार की सरकारी जमीन में कब्जे को लेकर गांव के हनीफ के पुत्रों का विवाद दूसरे पक्ष के रोशन लाल आदि से शुरू हुआ देखते देखते हनीफ के तीन पुत्र अपने साथियों के साथ लाठी लेकर पहुंच गए तो दूसरे पक्ष के भी आधा दर्जन लोग लाठी डंडा लेकर मौके पर पहुंच गए रोशन के पक्ष ने फायरिंग कर दी जिससे हनीफ के बेटे गुलफाम के कान के पास गोली लग गई। वह खून से लहूलुहान हो गया और जमीन पर गिर पड़ा गोली कांड के पहले जमकर लाठी चली है जिससे हनीफ का दूसरा बेटा इरफान उर्फ लाला और उसका साथी फैज पुत्र रईस को भी चोट आई हैं ।


बताया जाता है कि दूसरे पक्ष के गुलशन लकड़ू शुकरु सुलखान छोटाई  रोशन लाल धर्मबीर आदि घायल है मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है। घायलों की इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर दी है गंगा नदी के किनारे कछार की सरकारी जमीन में कब्जे को लेकर विवाद हुआ है। बताया जाता है कि इस मामले में ग्राम प्रधान और लेखपाल की भी भूमिका सवालों के घेरे में है बताया जाता है कि बीते 6 महीने से कछार की सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्ष में विवाद होता आ रहा है लेकिन उसके बाद भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया ।

Post a Comment

0 Comments