ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में बुधवार के दिन चायल तहसील में प्रेम क्लब चायल के के सैकड़ों पत्रकारों ने अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार सइदुर्र रहमान उर्फ मुन्ने की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन करते हुए नाराजगी जाहिर किया। ज्ञात हो कि फतेहपुर जनपद में एएनआई के पत्रकार की चाकूओं से गोदकर हत्या से नाराज चायल के पत्रकारों ने बुधवार को बैठक कर मुख्यमंत्री को संबोधित छह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। इस दौरान पत्रकारों ने आक्रोश जताते हुए हत्या में शामिल सभी अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी करते हुए मृतक परिवारीजनों को आर्थिक मदद और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। आपको बतादें कि फतेहपुर जनपद निवासी दिलीप सैनी एएनआई न्यूज़ एजेंसी में समाचारों का संकलन करते थे। 30 अक्तूबर की रात जमीनी विवाद को लेकर चाकू से गोद कर उनकी हत्या कर दी गई।
इस सम्बन्ध में सप्ताह भर बीतने के बावजूद पुलिस अभी तक हत्या में शामिल सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है। हत्यारों की गिरफ्तारी नही होने से नाराज तहसील प्रेस क्लब चायल के पत्रकारों ने बुधवार को तहसील में प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित छह सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम चायल को सौंपा है। क्लब के अध्यक्ष सईदुर्रहमान मुन्ने की अध्यक्षता में पत्रकारों ने नारेबाजी करते हुए हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग की। संघ के अध्यक्ष ने कहा कि मृतक पत्रकार के हत्या में शामिल सभी की गिरफ्तारी नही होने से पत्रकार संगठनों में काफी रोष है। प्रदेश में दिनोंदिन पत्रकारों पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है। हमीरपुर में दो पत्रकारों को बंधक बना कर पिटाई करने का मामला सोसल मीडिया पर समाने आया है ।
वहीं कौशाम्बी जनपद के चरवा थाने में पत्रकार मिश्री लाल के ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। उसकी निष्पक्ष जांच कराई जाए। संघ ने मृतक दिलीप सैनी के परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 50 लाख रुपया सहायता राशि और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। इस मौके पर सचिव शब्बर अली, प्रदीप कुशवाहा, राकेश गुप्ता, अनूप केसरवानी, विनोद सिंह, अरुण मिश्रा, त्रिभुवन लाल, धीरज पाठक, अनिरुद्ध उपाध्याय, अरविंद शुक्ला, अनूप केसरवानी, राकेश यादव, अमर सिंह, उमेश मिश्रा, श्रवण त्रिपाठी, रवि शुक्ला, मोती लाल आदि पत्रकार मौजूद रहे ।
0 Comments