Ticker

6/recent/ticker-posts

सीएचसी चायल में शुरू हुई सिजेरियन प्रसव की सुविधा, पहले दिन ही कराया गया सफ़ल प्रशव...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 


कौशाम्बी : जनपद में चायल सीएचसी के चिकित्सकों की टीम ने शनिवार को पहले दिन ही सिजेरियन के दो सफल प्रसव कराए। जिसमे जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। बताते चलें कि सीएचसी चायल में शनिवार से सिजेरियन प्रसव की सुविधा शुरू कर दी गई। 27 वर्षीया प्रसूता सुशीला भारतीय पत्नी रितेश निवासी पहाड़पुर सुधवर थाना चरवा को परिजन अस्पताल लेकर आए। गर्भवती महिला का चिकित्सकीय परीक्षण डाक्टरों ने किया तो सामान्य प्रसव कराने के हालात नहीं थे। अधीक्षक डॉक्टर ललित कुमार सिंह (एनेस्थेस्टि), डॉक्टर याशमीन (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर विवेक गुप्ता (सर्जन), डॉक्टर सुभाष गौड़ (बाल रोग विशेषज्ञ) ने नॉन एफआरयू सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सिजेरियन प्रसव कराने का निर्णय लिया। चिकित्सकों की टीम ने दोनों गर्भवती महिलाओं का सफल ऑपरेशन किया। प्रसूता सुशीला ने बताया कि सिजेरियन के बाद हमें कोई परेशानी नहीं है। वहीं 30 वर्षीया बबली पत्नी राजेश निवासी बैरगांव थाना सरायअकिल के परिजनों ने बताया कि पहले तो डर लगा, लेकिन अब किसी बात की परेशानी नहीं है ।

मरीज की देखरेख करने के लिए डाक्टर और नर्स हमेशा आते-जाते रहते हैं। यहां हम लोगों को किसी भी बात की कोई परेशानी नहीं हो रही है। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर ललित कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र के लोगों को सिजेरियन के लिए जिला अस्पताल जाना पड़ता था। अब लोगों का समय और रुपया दोनों की बचत होगी। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के लिए आशा कार्यकत्री सीमा एवं निशा सिंह ने लाभार्थी को प्रेरित किया है ।

Post a Comment

0 Comments