रिपोर्ट-देवेन्द्र कुमार द्विवेदी
कौशाम्बी : जनपद में मुख्यालय मंझनपुर में भारतीय किसान यूनियन भानु संगठन ने जिलास्तरीय मासिक बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजू सिंह ने किया। महिला मोर्चा अध्यक्ष अरुण कन्या ने टीम के साथ क्षेत्र के किसानों के समस्या को सुना और समस्याओं को ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी कौशाम्बी को दिया गया। ज्ञापन में समाया इस प्रकार से है कि ग्राम सभा चिरारी मे चकमार्ग नंबर 53, 83, 239, 63, 41, 232, पर दबंगो द्वारा कब्जा कर लिया गया है जिसे किसान हित में मुक्त कराया जाय। सराय अकिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रा साउंड मशीन की व्यवस्था कराई जाए। कैमुना क्रेडिट सोसाइटी द्वारा किसानों का पैसा जमा कराया गया था जिसके बन्द हो जाने के कारण किसानों का पैसा फस गया है ।
इसी प्रकार और भी किसानों के समस्याएं है जिसे ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी को संगठन द्वारा अवगत कराया गया। इस बैठक में जिला उपाध्यक्ष ज्ञान सिंह यादव, जिला महासचिव बिरेन्द्र कुमार, तहसील अध्यक्ष चायल शारदा प्रसाद, ब्लाक अध्यक्ष तीरथ सिंह, दिवाकर कुशवाहा, सतेंद्र यादव, बिट्टी देवी, दासरथलाल दिवाकर आदि संगठन के लोग सामिल रहे ।
0 Comments