कौशाम्बी : जनपद में पिपरी थाना क्षेत्र की चायल चौकी अंतर्गत गिरिया खालसा गांव में दबंगों की जबरन दबंगई देखने को मिल रही है। जहां पर ग्राम पंचायत के आम खंडजा रास्ते पर अवैध कब्जा करके दरवाजा लगा दिया गया है। जिससे अब उस रास्ते से आवागमन करने वाले पीड़ित लोगों को निकालने मे दुश्वारियां हो रही है। आरोप है कि मामले की शिकायत के दस दिनों बाद भी जिम्मेदारों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है ना ही रास्ते से अवैध कब्जे को हटवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पिपरी थाना क्षेत्र की चायल चौकी अंतर्गत गिरिया खालसा गांव के रहने वाले पीड़ित मूलचन्द्र पुत्र लालता प्रसाद ने एसडीएम चायल और स्केथानीय पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके घर के सामने ग्राम पंचायत का खड़जा मार्ग स्थित है ।
जिससे गांव के लोग आते-जाते है तथा उसके परिवार का भी निकास उसी खड़जा मार्ग से होता चला आ रहा है। अब दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को समय लगभग 8 बजे रात्रि में भारत लाल, बलवंत पुत्रगण बाबू लाल, बाबू लाल, विजय पुत्र शुकुरू, पिन्टू पुत्र भारत लाल अपने अन्य परिजनों के साथ मिलकर जबरन गुंडई से उसी ग्राम पंचायत के खड़ंजा मार्ग पर जबरन कब्जा करके अवैध तरीके से दरवाजा लगा दिया है। जब पीड़ित ने इसका विरोध किया तो उपरोक्तगण एकट्ठा एकराय होकर गाली गलौज करते हुए मारपीट पर आमादा हो गए। किसी तरह पीड़ित अपना बचाव करके वहां से हट गया। दिनांक 9 नवंबर 2024 को उक्त लोग ग्राम पंचायत के खड़ंजे को उखाड़कर उस पर दीवार बनाने लगे तो फिर उसने 112 नम्बर पुलिस को फोन करके बुलाया जिस पर उक्त लोग मौके से भाग गए ।
लेकिन पुलिस के जाने के बाद उपरोक्त दबंगई के साथ पीड़ित के घर पर चढ़ आये और गाली गलौज करके मारपीट पर आमादा हो गये। साथ ही अवैध तरीके से दीवार बनाकर आम रास्ते पर दरवाजा लगा दिया। जिससे पीड़ित का उस रास्ते से आना जाना बंद हो गया है। उक्त लोग दबंग किस्म के व्यक्ति है जो रोजाना उसे धमकी दे रहे हैं कि हमारी शिकायत कहीं जाकर किया तो तुम्हारे हाथ पैर तोड़वा डालेंगे। पीड़ित ने जिम्मेदारों की कार्यशैली से हतास होकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर मामले में दबंगों पर कार्यवाही कराने की मांग किया है ।
0 Comments