Ticker

6/recent/ticker-posts

चायल तहसील में भारतीय किसान यूनियन भानु की हुई बैठक, एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 


कौशाम्बी : जनपद में बुधवार को चायल तहसील परिसर के अंदर भारतीय किसान यूनियन संगठन भानू के कार्यकर्ताओं ने किसान पंचायत का आयोजन किया। इस पंचायती बैठक में संगठन के पदाधिकारियों द्वारा किसानों की समस्याओं को सुना गया। बैठक में जिला अध्यक्ष राजू सिंह ने कहा कि पूर्व में दिए गये ज्ञापनों पर अभी तक कार्यवाही नही हुई है जिस पर हमारा किसान संगठन नाराजगी जाहिर कर रहा है। उन्होंने कहा कि 2 सितम्बर 2024 को एक ज्ञापन दिया गया था जिसके सम्बन्ध में अभी तक पीड़ित को सेउढ़ा गांव में सरकार द्वारा दिए गए पट्टे की जमीन पर कब्जा नहीं मिला है ।


जिन्हें भूमि चिन्हित कराकर तत्काल पट्टा दिलाये जो आने की मांग की जा रही है। सदस्यता अभियान के तहत नेवादा ब्लाक स्थित सोसाइटी में अवैध वसूली की जा रही है। उस पर जल्द कार्यवाही कराई जाये। उन्होंने आगे कहा कि ग्राम सभा भगवानपुर बहुगरा में धारा 24 के तहत पैमाइश के वाद में हिला हवाली करी जा रही है पत्रावली 2 सितम्बर 2024 को तहसील के सम्बंधित कार्यालय में दाखिल की गई थी। अभी तक किसी को नोटिस नही भेजी गई है ।


राजस्व विभाग के लेखपाल और कानूनगो की मनमानी के चलते किसानों का कार्य नही हो पा रहा है। हम एसडीएम चायल से अपने ज्ञापन के माध्यम से ये मांग करते हैं कि तत्काल इन समस्याओं पर कार्यवाही कराई जाये नही तो हमारा किसान संगठन आंदोलन के लिए बाध्य हो जायेगा। इस पंचायत बैठक के दौरान सैकड़ों किसान महिला पुरुष कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments