रिपोर्ट-विकास कुमार पटेल
प्रयागराज : जनपद में थाना धूमनगंज पुलिस, SOG नगर व सर्विलांस सेल नगर की संयुक्त टीम द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0 -565/2024 धारा 304(2) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित प्रकाश मे आये अभियुक्त शुभम गौतम उर्फ चुर्री पुत्र स्वर्गीय पप्पू गौतम निवासी मुडेरा गांव थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज, अभिषेक कुमार उर्फ भाया पुत्र शिवनारायण निवासी मुंडेरा गांव थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज, दीपक कुमार उर्फ बेटू पुत्र रामलाल निवासी अकबरपुर सल्लाहपुर थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज को आज दिनांक 12 दिसम्बर 2024 को मुखबिर की सूचना पर कृष्णबिहार कालोनी गेट के पास थाना क्षेत्र धूमनगंज से गिरफ्तार किया गया। तथा उनके कब्जे से 07 मोबाइल फोन (विभिन्न कम्पनियों के), कुल 900/- रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त 01 स्पलेण्डर मोटरसाइकिल रजिस्टर नम्बर UP70BV3602 और अन्य सामग्री बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 317(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) बी0एन0एस0 की बढोत्तरी की गयी तथा मु0अ0सं0- 566/2024 धारा- 317(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया। जिसके बाद नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
0 Comments