रिपोर्ट-देवेन्द्र कुमार द्विवेदी
कौशाम्बी : जनपद में जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय सेसा करारी का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने साफ सफाई, छात्रों एवं अध्यापकों की उपस्थिति रजिस्टर को चेक किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में 70 स्टूडेंट अनुपस्थित पाए गए, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी ने व्यक्त करते हुए छात्रों की उपस्थिति बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने टॉयलेट एवं वॉशरूम को चेक किया, जिसमें टॉयलेट टूटा हुआ एवं नल से पानी लीकेज होते हुआ पाया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए पाई गई कमियों को जल्द से जल्द पर पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान छात्रों को दी जाने वाली सामग्री के वितरण में भी कमी पाई गई, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्य को सख्त निर्देश देते हुए पाई गई कमियों को जल्द से जल्द पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में 4 से 5 टीचर अनुपस्थित पाए गए, जिस पर जिलाधिकारी में अनुपस्थित टीचरों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित को दिए ।
0 Comments