रिपोर्ट-ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : महाकुम्भ-2025 के सकुशल एवं सुरक्षित आयोजन के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन, पुलिस आयुक्त प्रयागराज व पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र, पीएसी पुलिस महानिरीक्षक प्रभारी प्रयागराज द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स के त्रिवेणी सभागार में महाकुम्भ मेला की तैयारियों एवं यातायात सहित अन्य व्यवस्था करने के सम्बन्ध में निम्नलिखित एजेण्डा बिन्दुओं पर समीक्षा गोष्ठी की गयी। महाकुम्भ मेला में श्रद्धालुओं/तीर्थयात्रियों/कल्पवासियों के सुगम आवागमन व अन्य सुविधाओं हेतु सुदृढ़ पुलिस प्रबंध प्लान पर विस्तृत परिचर्चा की गयी जिसमें मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं/ स्नार्थियों/ कल्पवासियों की आवश्यकताओं व सुरक्षा पर गहन मंथन किया गया।महाकुम्भ मेला के दौरान सम्पूर्ण जनपद में यातायात मूवमेंट प्लान एवं श्रद्धालुओं हेतु ट्रैफिक मूवमेंट प्लान, प्रमुख स्नानों पर विशेष ट्रैफिक मूवमेंट प्लान पर विचार विमर्श किया गया, उक्त विचार विमर्श में जनपद के ट्रैफिक रूट मैप का अध्ययन कर वृहद विश्लेषण किया गया। श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों व मेला क्षेत्र में निवास करने वाले अखाड़ो/कल्पवासियों को उच्च कोटि की सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने के उद्देश्य से अभेद्य 7-लेयर सिक्योरिटी मेकेनिज्म, एआई आधारित कैमरों द्वारा मानीटरिंग आदि पर चर्चा हुयी, सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही इस बात पर भी बल दिया गयी सुरक्षा में लगे अधिकारियों/ कर्मचारियों का व्यवहार श्रद्धालुओं के साथ अति विनम्र/मधुर रहे। महाकुम्भ मेला के दौरान देश-विदेश के विभिन्न स्थानों से आने वाले श्रद्धालुओं हेतु रेलवे स्टेशन पर आन्तरिक व वाह्य मूवमेंट प्लान को प्रमुखता से विश्लेषित करते हुये श्रद्धालुओं हेतु सुरक्षा प्लान पर चर्चा की गयी। गोष्ठी के दौरान महाकुम्भ मेला में आकस्मिक घटना/स्थिति बन जाने पर उसके तत्काल निराकरण हेतु आकस्मिक स्थित योजना (Contingency Plan) का प्रस्तुतीकरण कर इसकी वृहद समीक्षा हुयी। महाकुम्भ मेला में घाटो पर स्नानार्थियों की सुरक्षा व रूटमैप अतिमहत्वपूर्ण है तथा इसके दृष्टिगत पिछले कई वर्षों के माघ मेला के अनुभव को साझा करते हुये उनके सुरक्षा व आवागमन मार्ग हेतु कार्ययोजना पर परिचर्चा की गयी।महाकुम्भ मेला-2025 को डिजिटल कुम्भ बनाने के क्रम में AI (Artificial Intelligence) का सदुपयोग, साइबर फ्रॉड प्रिवेन्शन एवं सिक्योरिटी प्रशिक्षण एवं तकनीकी आयामों के प्रयोग से श्रद्धालुओं को महाकुंभ मेला और अधिक सुगम व सुरक्षित बनाने पर बल दिया गया।मेला क्षेत्र में आगजनी जैसी अप्रिय घटना होने पर त्वरित प्रतिक्रियायुक्त अग्निशमन कार्ययोजना को बारे में विचार-विमर्श हुआ। मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं/स्नानार्थियो एवं कल्पवासियों हेतु बेतार संचार तकनीक को सुगम बनाने के क्रम में एक महत्वपूर्ण संचार योजना का प्रस्तुतीकरण किया गया, जिसमें जनपद व मेला क्षेत्र में टावरों व योजना से जुड़ सहवर्ती उपकरणों की तकनीकी क्षमता व संख्या बढ़ाने पर बल दिया गया। गोष्ठी में महाकुंभ मेले के दौरान आपदा/आपातकाल की स्थिति के शीघ्रातिशीघ्र सफल निराकरण हेतु एक प्रभावी योजना बनाये जाने पर विश्लेषण किया गया। उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे, पुलिस उपमहानिरीक्षक पी0ए0सी0 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुंभ मेला/रेलवे, पुलिस उपायुक्त नगर/यमुनानगर/यातायात, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात व समस्त सहायक पुलिस आयुक्त, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थाना प्रभारी कमिश्नरेट प्रयागराज/कुम्भ मेला एवं जीआरपी प्रयागराज तथा अन्य पुलिस/प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे।
0 Comments