Ticker

6/recent/ticker-posts

एलपीजी गैस भरते वक्त जली मारुति वैन, एक निजी स्कूल में बच्चों के लेकर चलती थी वैन...

रिपोर्ट-महेन्द्र प्रताप 


कौशाम्बी : जनपद में नगर पंचायत चरवा के मीरन स्थित जीपी पब्लिक स्कूल में चलने वाली मारुति वैन बुधवार को एलपीजी गैस भरते वक्त गैस लीकेज की वजह से आग का गोला बन गई। देखते ही देखते पूरी वैन जलकर खाक हो गई। जलती वैन देख कर आस पास के लोग दौड़े पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया किंतु वैन तब तक पूरी तरह से जल गई। बतादें कि चरवा के रहने वाले अमित पाण्डेय की वैन थी और बच्चो को स्कूल लाने ले जाने का काम करती थीं। स्कूल वैन में जब आग लगी उस वक्त वैन नगर पंचायत चरवा के आदर्श ग्राम सभा इन्टर कॉलेज से थोड़ी दूर खड़ी करके वैन मालिक उसमे एलपीजी गैस भर रहा था ।

तभी गैस की लीकेज के वजह से आग लग गई और वैन जलकर खाक हो गई। वैन में एलपीजी गैस भरने का मामला गम्भीर है वैन मालिक खतरे से खेल रहा था इस घटना से निजी स्कूल मालिकों को सतर्क होना चाहिए और एलपीजी गैस से चलने वाली गाड़ियों और उसके मेंटेंस को ध्यान में रखकर ही इसका उपयोग करना चाहिए ।

Post a Comment

0 Comments