रिपोर्ट-महेन्द्र प्रताप
कौशाम्बी : जनपद में सराय अकिल थाना क्षेत्र के डहिया गांव के रहने वाले एक किसान मिठाई लाल दिवाकर को अपने बीमार मवेशी के इलाज के लिए नेवादा ब्लाक स्थिति पशु अस्पताल में जाना भारी पड़ गया। किसान ने आरोप लगाया है कि पशु अस्पताल में तैनात डॉक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने न सिर्फ उसकी समस्या की अनदेखी की, बल्कि अभद्रता भी की है। पीड़ित किसान कई दिनों से अपने मवेशी के इलाज के लिए अस्पताल के चक्कर काट रहा था। लेकिन उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। किसान का कहना है कि डॉक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने मदद करने के बजाय उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। इस घटना से आहत किसान ने सराय अकिल थाना में डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है ।
वहीं शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। किसान ने जिम्मेदारों से न्याय और अपने मवेशी के इलाज कराने की मांग की है इस मामले ने सरकारी पशु चिकित्सा सेवाओं की लापरवाही को उजागर कर दिया है जिससे किसानों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है ।
0 Comments