रिपोर्ट-देवेन्द्र कुमार द्विवेदी
कौशाम्बी : जनपद में जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी द्वारा आज कार्यालय कक्ष में ग्राम-बसोहनी विकास खण्ड सिराथू से फरियाद लेकर आये बच्चें-तुलसी देवी एवं शिवा की हालत को देखकर उन्हें स्वेटर, स्कूल ड्रेस, जूता-मोजा एवं बैग दिया गया। बच्चों द्वारा बताया गया कि वे बेसहारा हैं, उनकी माता जी एवं पिता जी की मृत्यु हो चुकी हैं। मैं तुलसी बड़ी बहन हॅू, मैं ही अपने दोनो भाइयों का ख्याल रखती हूं मेरे बड़े पिता जो अभी तक हम लोगों की देख-भाल करते थे, उनकी भी मृत्यु हो चुकी है हमारी आर्थिक स्थिति बहुत खराब हैं ।
घर में विद्युत कनेक्शन न होने से सायंकाल में प्रकाश की व्यवस्था नहीं रहती है, घर में प्रकाश की व्यवस्था न होने के कारण हमारी पढ़ाई-लिखाई बाधित हो रही हैं। उन्हांने जिलाधिकारी से सोलर पैनल लगवाने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि उचित कार्यवाही करते हुए जो सम्भव हो, वे सभी मदद बच्चों को पहुॅचायी जाये ।
0 Comments