Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रेस क्लब ने कराया तहसील इकाई का शपथ ग्रहण, पदाधिकारियों को प्रमाणपत्र देकर किया सम्मानित...

रिपोर्ट-देवेन्द्र कुमार द्विवेदी 


कौशाम्बी : जनपद में तहसील स्तर पर आयोजित प्रेस क्लब का शपथ ग्रहण समारोह करारी कस्बे के एक वाटिका में आयोजित किया गया। जहां प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि अपर जिला अधिकारी अरुण कुमार गोंड और अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रमाणपत्र दिया। इस दौरान उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और यह समाज को जागरूक करने का कार्य करती है। उन्होंने सभी पत्रकारों से निष्पक्ष और जिम्मेदारी से पत्रकारिता करने की अपील की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब के अध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम ने किया, जिन्होंने नए सदस्यों को संगठन की जिम्मेदारियों और उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा और उनके हितों के लिए कार्य करता रहेगा ।

समारोह में संरक्षक मनोज सिंह, अध्यक्ष कमलेश गौतम, विधि सलाहकार अंकित कुमार त्रिपाठी, सलाहकार इम्तियाज अहमद, सलाहकार बृजनंदन द्विवेदी, उपाध्यक्ष मोहम्मद हारून, उपाध्यक्ष मोहम्मद इरफान, उपाध्यक्ष निहाल शुक्ला, उपाध्यक्ष नित्यानंद सोनी, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार, संगठन मंत्री मंगला प्रसाद, मंत्री राहुल यादव, मंत्री कृष्ण कुमार उर्फ राजू केशरवानी, आय व्यय निरीक्षक शैलेन्द्र मौर्य, संयुक्त मंत्री शिवा यादव और मीडिया प्रभारी कौशलेंद्र चौधरी सहित सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने शपथ ली। उन्होंने समाज की सेवा के लिए प्रतिबद्धता जताई। प्रेस क्लब के संरक्षक रमेशचंद्र अकेला ने सभी पदाधिकारियों, सदस्यों शपथ ग्रहण करवाया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार सुरेश सिंह, राकेश दिवाकर, राजेन्द्र प्रसाद, गणेश वर्मा, जैगम रिजवी आदि पत्रकार शामिल रहे ।

Post a Comment

0 Comments