रिपोर्ट-मनोज सोनी
कौशाम्बी : जनपद में समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में सोमवार 23 दिसंबर को जिले के सिराथू ब्लॉक अंतर्गत ग्राम उदहिन बुजुर्ग में देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर पार्टी नेताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजली कर उन्हे लडडू का भोग लगाया और नमन किया, साथ ही चौधरी चरण सिंह अमर रहें अमर रहें के नारे लगाए। साथ ही उनके द्वारा देश के किसानो के लिए किए गए कार्यों को याद किया गया। इस अवसर पर पार्टी नेता अजय सोनी ने कौशांबी जनपद के नवनिर्मित मेडिकल कालेज का नामकरण चौधरी चरण सिंह के नाम पर किए जाने की उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की। सोमवार 23 दिसंबर किसान दिवस के शुभ अवसर पर समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में सिराथू ब्लॉक के ग्राम उदहिन बुजुर्ग में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती किसान नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी की अगुवाई में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर अजय सोनी समेत कई लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजली कर उन्हे लडडू का भोग लगाया। साथ ही उनके द्वारा देश के किसानो के लिए किए गए तमाम कार्यों को याद करते हुए पार्टी नेताओं ने उन्हें नमन किया। इस अवसर पर किसानो एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी नेता अजय सोनी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जमीनी स्तर के किसान नेता थे। उन्हे किसानो का दर्द पता था। इसलिए उन्होंने अपने सारे राजनीतिक जीवन में किसानो के लिए आवाज उठाई। वो सच्चे किसान हितैषी थे, इसीलिए उन्हें देश के किसानो का मसीहा कहा जाता है। उन्होंने देश के किसानो के कल्याण एवं देश के कल्याण के लिए अनेकों अनेक काम किया। इसी के साथ जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने उत्तर प्रदेश सरकार से कौशांबी के नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का नाम चौधरी चरण सिंह मेडिकल कॉलेज रखने की मांग किया ।
अजय सोनी ने कहा कि मैं जिला प्रशासन कौशांबी से यह मांग करता हूं कि उत्तर प्रदेश सरकार को जिला प्रशासन कौशांबी कौशाम्बी के नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का नाम चौधरी चरण सिंह के नाम रखने का प्रस्ताव भेजे। ताकि कौशाम्बी मेडिकल कॉलेज का नाम चौधरी चरण सिंह मेडिकल कॉलेज प्रदेश सरकार रख सके। इसी के साथ अजय सोनी ने प्रदेश सरकार से भी जिला प्रशासन कौशाम्बी द्वारा भेजे जाने वाले नामकरण प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए कौशांबी मेडिकल कॉलेज का नाम चौधरी चरण सिंह मेडिकल कॉलेज रखने की स्वीकृति प्रदान किए जाने हेतु मांग उठाई। इस अवसर पर श्री श्रीचंद्र केसरवानी, मुन्ना तिवारी, राजेश यादव, राजू केशरवानी, ज्ञान केसरवानी, बद्री प्रसाद प्रजापति, शिवभवन गौतम, महेश कुमार सिंह, चंद्र किशोर दिवाकर, मनोज गौतम, अखिलेश विश्वकर्मा, जुम्मन अली, दिलीप सोनकर, सुग्गन देवी, राधा देवी आदि मौजूद रहे।
0 Comments