Ticker

6/recent/ticker-posts

आधा दर्जन महुआ के पेड़ों को काटकर किया धराशाई, वन माफिया हुए बेखौफ...

रिपोर्ट-महेन्द्र प्रताप 


कौशाम्बी : जनपद में हरे पेड़ों के कटान पर रोक नहीं लग पा रही है वन विभाग से लेकर पुलिस तक हरे पेड़ों के कटान को नहीं रोक पा रहे हैं। लकड़ी माफिया बेखौफ है और सवेरे से दर्जनों लकड़हारों को साथ में लेकर पेट्रोलिंग आरा मशीन से धड़ाधड़ पेड़ों को काट रहे हैं। इलाके में दर्जन और लकड़ी माफिया सक्रिय है पेड़ काटने के बाद लकड़ी काटने वाले माफियाओं पर कार्यवाही होती नहीं दिख रही है। बतादें कि संदीपन घाट थाना क्षेत्र के तेलियन का पूरा गांव के पास तीन दिन पहले आधा दर्जन महुआ के हरे फलदार विशालकाय पेड़ों को काट कर लकड़ी माफिया उठा ले गये। हरे पेड़ों का कटान का काम पूरे दिन चलता रहा लोगों ने पुलिस को सूचना भी दिया लेकिन पुलिस ने सक्रियता नहीं दिखाई पेड़ काटने के बाद कई वाहन में लकड़ी भरकर लकड़ी माफिया मौके से उठा ले गए हैं झलासी और जड़ मौके में पड़ी है जो पेड़ काटने का सबूत दे रही है लकड़ी काटने वाले माफियाओं का नाम जन जन के जुबान में है लेकिन उसके बाद 3 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक लकड़ी माफिया को गिरफ्तार कर लकड़ी बरामद नहीं की गई लकड़ी माफियाओं पर मुकदमा नहीं दर्ज किया गया है वन विभाग के अधिकारी और संदीपन घाट पुलिस मूक दर्शक बनी रह गयी है ।

जिससे वन विभाग और पुलिस की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं और बृहदद पौधारोपण की बात बेमानी साबित हो रही है आखिर कब तक हरे पेड़ के कटान में लकड़ी माफियाओं का राज चलता रहेगा और व्यवस्था से जुड़े लोग केवल पेड़ के काटने के पीछे वसूली करते रहेंगे यह बड़ा सवाल खड़ा है यदि शासन प्रशासन ने मामले में जांच कराई तो हरे पेड़ काटने वाले माफियाओं के साथ-साथ विभागीय लोगों पर भी कार्यवाही होना तय है ।

Post a Comment

0 Comments