रिपोर्ट-देवेन्द्र कुमार द्विवेदी
कौशाम्बी : जनपद में पिपरी थाना क्षेत्र के पेराई तिल्हापुर मोड़ कुटी के पास गरीब महिला मालती देवी ने गोमती रखकर छप्पर डालकर चाय पान की दुकान खोल रखी है। रविवार की दोपहर में वह दुकान बंद करके घर चली गई। इसी बीच मौका पाकर उसकी दुकान में अराजकतत्वों ने आग लगा दी। महिला ने पुलिस को बताया कि 2 दिन पहले उसकी दुकान में मुफ्त का खाने वाले कई अराजकतत्व पहुंचे थे और सामान मुफ्त में मांग रहे थे। जिन्हें मना कर दिया गया था महिला का कहना है इसके पहले भी बार-बार उधार सामान ले गए हैं लेकिन पैसा नहीं देते हैं। जिस पर उसने सामान देने से मना कर दिया गया था। इस बात की रंजिश के चलते दो दिन पहले अजय, सत्यम आदि ने दुकान में समान उधार नहीं देने पर धमकी दिया था कि दुकान में तोड़फोड़ करेंगे आग लगा देंगे ।
इस धमकी का परिणाम है कि रविवार को उपरोक्त लोगों ने महिला की गोमती छप्पर दुकान में आग लगा दिया। देखते-देखते दुकान का सारा सामान जल गया। आसपास के लोगों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया, वहीं अराजकतत्वों के इस कारनामे के बाद स्थानीय पुलिस की व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े हो गए है ।
0 Comments