ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में पुलिस आयुक्त के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध और अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत थाना धूमनगंज पुलिस और एस0ओ0जी0 नगर, सर्विलांस सेल नगर की संयुक्त टीम द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0-538/2024 धारा 309(4) बी0एन0एस0 थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज, मु0अ0सं0-530/2024 धारा 304(2) बी0एन0एस0 थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज और मु0अ0सं0-557/2024 धारा 304(2) बी0एन0एस0 थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज से सम्बन्धित प्रकाश में आये 2 अभियुक्त सन्तोष रावत पुत्र स्वर्गीय दिनेश रावत निवासी 213 सी गयासुद्दीनपुर थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज हाल पता गद्दोपुर थाना फाफामऊ जनपद प्रयागराज और दीपक भारतीया पुत्र भारत भारतीया निवासी म0नं0 258 हरवारा थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज हाल पता मम्फोर्डगंज आबकारी के पीछे थाना कर्नलगंज जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 27 दिसंबर 2024 को कोड़रा गाँव थाना क्षेत्र धूमनगंज से गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से लूट/छिनैती की कुल 5 चेन (पीली धातु) छीने गये लाकेट युक्त चैन, जिसका लाकेट बेचने से प्राप्त कुल 70000/- रुपये नकद, चोरी की 1 मोटरसाइकिल (टी0वी0एस0 अपाचे) घटना में प्रयुक्त 1 मोटरसाइकिल (कूटरचित नम्बर प्लेट) तथा 1 अवैध देशी तमन्चा 315 बोर, 1 अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर और 2 अवैध खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0-530/2024 उपरोक्त में धारा 317(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) बी0एन0एस0 व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, मु0अ0सं0-530/2024 व मु0अ0सं0-557/2024 उपरोक्त में धारा 317(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) बी0एन0एस0 की बढ़ोत्तरी की गयी। साथ ही नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। बताते चलें कि दिनांक 19 नवंबर 2024 को वादी श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट हाईकोर्ट मकान नं0 41 MIG कॉलोनी नीम सरांय थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज द्वारा थाना धूमनगंज पुलिस को सूचना दी गयी कि उनकी पत्नी के गले से 2 अज्ञात बाइक सवार लुटेरों द्वारा चेन लूट ली गयी है। उक्त के सम्बन्ध में थाना धूमनगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-538/2024 धारा 309(4) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया तथा घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। इन शातिर बदमाशों से पूछताछ के दौरान प्रकाश में आयी अन्य घटनाओं का विवरण सामने आया है जिसमें दिनांक 11 नवंबर 2024 को वादिनी श्रीमती विभा श्रीवास्तव पत्नी स्वर्गीय गंगा प्रसाद श्रीवास्तव निवासिनी मकान नं0- जी-1, 317 कालिन्दीपुरम राजरूपपुर थाना क्षेत्र धूमनगंज जब दवा लेकर घर वापस आ रही थीं तभी घर के नजदीक वादिनी के गले से उक्त अभियुक्तों द्वारा चेन छीन ली गयी थी। (सम्बन्धित मु0अ0सं0-530/2024 धारा 304(2) बी0एन0एस0 थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज। दूसरी घटना दिनांक 6 दिसम्बर 2024 को वादिनी श्रीमती पूजा सिंह पत्नी अक्षय सिंह बिसेन निवासी 198 H.I.G. कॉलोनी प्रीतमनगर थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज जब बजे विवेकानंद चौराहे पर मौजूद थीं तो उक्त अभियुक्तों द्वारा उनके गले से चेन छीन ली गयी थी। (सम्बन्धित मु0अ0सं0-557/2024 धारा 304(2) बी0एन0एस0 थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज। तीसरी घटना दिनांक 26 अक्टूबर 2024 को वादी श्री सच्चिदानन्द उपाध्याय की माता श्रीमती केवला देवी जब श्रीराम स्वीट हाउस के पास मौजूद थीं तब उक्त अभियुकों द्वारा उनके गले से चेन छीन ली गयी थी (सम्बन्धित मु0अ0सं0 357/2024 धारा 304(2) बी0एन0एस0 थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज की घटनाएं सामने आई है ।
इन लोगों के अपराध करने का तरीका यह था कि अभियुक्त संतोष रावत उपरोक्त जो कि पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है, अपनी बेटी के नाम से पंजीकृत मोटरसाइकिल UP70FR2055 का नम्बर प्लेट बदलकर वाहन को स्वयं चलाते हुए अपने साथी अभियुक्त दीपक भारतीया उपरोक्त के साथ जनपद प्रयागराज के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पैदल जा रही/सड़क पर खड़ी महिलाओं को निशाना बनाकर उनके गले से चेन छीन लेते हैं। इन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक सुमित कुमार वर्मा, उप निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार यादव, उप निरीक्षक कुलदीप उपाध्याय, उप निरीक्षक आशीष चौबे, उप निरीक्षक मनोज सिंह, एस0ओ0जी0 नगर टीम, उप निरीक्षक मनोज सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल नगर, हेड कांस्टेबल विजेन्द्र सिंह, संजय सिंह, विनोद यादव, अंकित सिंह, आनन्द कुमार मौर्या, रोहित कुमार, सौरभ उत्तम आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे ।
0 Comments