Ticker

6/recent/ticker-posts

महाकुम्भ में फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले गिरफ्तार, मेले में होटल दिलाने के नाम पर करते थे ठगी...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 


प्रयागराज : जनपद में साइबर थाना पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0-53/2024 धारा 318(4)/319(2)/111(2)(b) बी0एन0एस0 और 66/66सी/66डी/74 आई0टी0 एक्ट से सम्बन्धित 4 अभियुक्तों को दिनांक 27 दिसंबर 2024 को गिरफ्तार किया गया व उनके कब्जे से 03 लैपटॉप, 06 एन्ड्रायड/एप्पल मोबाइल फोन व 06 ए0टी0एम0 कार्ड बरामद किया गया। जिसके बाद नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई है। उल्लेखनीय है कि उक्त अभियुक्तों द्वारा जनपद प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ में कॉटेज/टेन्ट/होटल आदि की बुकिंग के लिये विभिन्न फर्जी वेबसाइट बनाकर उन वेबसाइट्स पर आकर्षक प्रलोभन देकर महाकुम्भ में आने वाले तीर्थयात्रियों को गुमराह कर उनसे ऑनलाइन साइबर ठगी कर ली जाती थी। बतादें कि  गिरफ्तार किये गये गिरोह के अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग सुनियोजित ढंग से जनपद प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ में आने वाले तीर्थयात्रियों के लिये कॉटेज/टेन्ट/होटल आदि की बुकिंग के नाम पर महाकुंभ से मिलते जुलते नामों से विभिन्न फर्जी/डुप्लीकेट वेबसाइट बनाते हैं तथा उनके माध्यम से तीर्थयात्रियों/श्रद्धालुओं को विभिन्न प्रकार के आकर्षक प्रलोभन (जैसे- ठहरने की उत्तम व्यवस्था, वीआईपी स्नान एवं दर्शन आदि) देकर उनसे साइबर ठगी करके धन प्राप्त कर लेते हैं ।

Post a Comment

0 Comments