Ticker

6/recent/ticker-posts

सड़क पर मलबा फेंककर मौत को दावत दे रहे नहर विभाग के कर्मचारी, क्या नहर विभाग के कर्मचारियों पर होगी कार्यवाही...

रिपोर्ट-देवेन्द्र कुमार द्विवेदी 


कौशाम्बी : जनपद में एक तरफ सूबे की योगी सरकार सड़क हादसा रोकने के लिये सड़कों का चौड़ी करण करवा रही है तो वहीं दूसरी तरफ नहर विभाग के अफसर आम जनता की मौत का इंतजाम कर रहे हैं। आम जनता के मौत का इंतजाम करने वाले इन अधिकारियों के कारनामों को गंभीरता से लेना होगा और मौत के इंतजाम करने में लगे इन अधिकारियों को दंडित करना होगा और व्यवस्था में सुधार करना होगा। मामला जे सी बी द्वारा नहर की सफाई करवा कर बीच सड़क पर मलबा फेंककर मौत को दावत देकर सड़क हादसे को बढ़ावा देने से जुड़ा है। मिली जानकारी के मुताबिक चायल तहसील के तिल्हापुर मोड़ से वाया तिलगोड़ी आलमपुर लोधउर तक नहर की सफाई जे सी बी मशीन द्वारा की जा रही है। विभागीय अफसरो के रहमों करम पर सफाई में लगे ठेकेदार और उनके कर्मचारियों द्वारा नहर से निकलने वाले मलबा को बीच सड़क पर फेंक दिया जा रहा है। विभागीय ठेकेदारों के द्वारा आम जनता के मौत का इंतजाम सड़क पर कर रहे हैं इस कारनामे से सड़क में कीचड़ फिसलन फलन बढ़ रही है और लोग सड़क पर गिरकर चोटहिल हो रहे हैं घायल हो रहे हैं विभागीय अधिकारियों ठेकेदारों के कारनामों के चलते सड़क मौत को दावत दे रही हैं। नहर विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के कारनामे के चलते एचडी सड़क पर हादसे हुए लोगों के चोट लगी उनकी मौत हुई तो उसका जिम्मेदार कौन होगा क्या नहर विभाग के अधिकारी और ठेकेदारों पर हादसे का मुकदमा चलाया जाएगा ।

बीते पन्द्रह दिन पहले सड़क का डांमरी करण हुआ है जिसमें लाखों रुपए की रकम सरकारी खजाने से खर्च की गई है लेकिन नहर विभाग के ठेकेदारों के कारनामे के चलते सड़क समय से पहले खराब होगी जिससे सरकार के राजस्व का बड़ा नुकसान होगा क्या सरकारी सड़क को खराब करने वाले ठेकेदारों से भू राजस्व की भांति नुकसान की भरपाई की जाएगी या फिर नहर विभाग के ठेकेदारों की तानाशाही बेखौफ तरीके से चलती रहेगी ।

Post a Comment

0 Comments