Ticker

6/recent/ticker-posts

पूरामुफ्ती पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, थाने पर लिखापढ़ी कर भेजा जेल...

रिपोर्ट-ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : जनपद में थाना पूरामुफ्ती पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0 143/23 धारा 147/148/323/504/506/386/392 भा0द0वि0 से सम्बन्धित 01 वांछित अभियुक्त मो0 जका पुत्र मो0 अहमद सिद्दकी निवासी भरेठा बमरौली थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर पोंगहट गांव जाने वाली सड़क बमरौली थाना क्षेत्र पूरामुफ्ती से गिरफ्तार कर कब्जे से 01 तमन्चा. 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर  बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी तथा अभियुक्त के कब्जे से बरामद चार पहिया वाहन (रजिस्ट्रेशन नम्बर UP 70 GE 3977) के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए धारा 207 एम0वी0 एक्ट में सीज किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार वांछित अभियुक्त का विवरण- मो0 जका पुत्र मो0 अहमद सिद्दकी निवासी भरेठा बमरौली थाना पूरामुफ्ती कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 30 वर्ष। सम्बन्धित अभियोग का विवरण-.मु0अ0सं0 143/23 धारा 147/148/323/504/506/386/392 भा0द0वि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट  थाना पूरामुफ्ती कमिश्नरेट प्रयागराज। बरामदगी का विवरण में 1 तमन्चा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 चार पहिया  वाहन (रजि0 सं0 UP 70 GE3977) (धारा 207 एम0वी0 एक्ट में सीज) गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अमित कुमार सिंह, प्रशि0 उ0नि0 रोहित मिश्रा, हे0का0 देवराज सिंह, अतुल राय थाना पूरामुफ्ती आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे ।

Post a Comment

0 Comments