Ticker

6/recent/ticker-posts

कृषि विज्ञान केन्द्र में स्वच्छता पखवाड़े का समापन, केन्द्र प्रमुख ने किसानों को दी जानकारियां...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 


कौशाम्बी : जनपद के कृषि विज्ञान केन्द्र में विगत 16 दिसम्बर से चल रहे स्वच्छता पखवाड़े का समापन 31 दिसम्बर को केन्द्र परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस और स्वच्छता, सफाई एवं विज्ञान के अंतर्गत जनपद के पत्रकार के समक्ष समापन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्येश्य जन समुदाय तक सफाई स्वच्छता और विज्ञान के माध्यम से जागरूक करना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्र के प्रमुख डॉक्टर अजय ने की, कार्यक्रम के बारे में बताते हुए डॉक्टर अमित कुमारी केशरी ने बताया कि यह कार्यक्रम शासन और प्रशासन की रीढ़ कहे जाने वाले और जागरूकता के साथ सभी सूचनाओं को प्रसार, कल्याण करने वाले पत्रकार बन्धुओं के लिए हैं। इसमें उन्होने विगत 16 दिनों तक चले विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को बताया जिसमें कृषि विज्ञानं केन्द्र से लेकर ग्रामृणी आँचल तक और विभागों के साथ मिलकर स्वस्थ, सफाई और विज्ञान के लिए जागरूक कार्यक्रमों का विवरण दिया गया ।

जिसमें प्लास्टिक के प्रयोग पर रोक, पुराने रिकॉर्डो का डीजिटीलाईजेशन, स्वच्छता शपथ, किसान सम्मान दिवस, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा, बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता कार्यक्रम एवं महिला किसानों को मजबूती की ओर अग्रेसर करना था। इस क्रम में डॉक्टर अजय ने सफाई और स्वच्छता के आयामों को कृषि से जोड़ते हुए घर, ग्राम की सफाई के साथ साथ खेती बाड़ी, पशुपालन, उद्यान में सफाई करने की बात कही ताकि बीमारियों का प्रकोप फसलों पर कम हो और कम से कम कीटनाशको का प्रयोग कम हो जिससे स्वास्थ वर्धक उत्पादन से स्वास्थ मिले। कार्यक्रम में प्रसनौत्तरी के माध्यम से पत्रकारों की जागरूकता का निवारण किया गया ।

जिसमे कुसुम योजना, कृषि में महिलाओं की भागेदारी और खेत रजिस्ट्री पर विशेष चर्चा की गई। अन्त में पत्रकार बंधुओं, महिला किसान और किसानों का आभार व्यक्त करते हुए नव वर्ष की अग्रिम बधाई भी दी गई। इस कार्यक्रम में केन्द्र के वेज्ञानिको में डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव, डॉक्टर मिनाक्षी सक्सेना, प्रदीप, विनय धर शुक्ला और कौशल मिश्रा जी विशेष तौर पर मोजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments