Ticker

6/recent/ticker-posts

फर्जी तरीके से दस्तावेज में नाम बदलकर संविदा पर शिक्षक कर रहा था नौकरी, डी एम से हुई शिकायत तो जांच के दौरान पाया गया नाम बदलकर कर रहा था नौकरी....

रिपोर्ट - महेन्द्र प्रताप 
कौशाम्बी : चायल तहसील के मूरतगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत पक्साराई के पन्नालाल, पुत्र, स्व०- रामसूरत, ने डीएम को शिकायती पत्र देते हुए बताया की    चायल तहसील के मूरतगंज ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय पक्साराई, मूरतगंज में निरंजन लाल, अपना दस्तावेज में फर्जी तरीके से नाम बदलकर नरेंद्र कुमार, पुत्र, रामसूरत बन कर प्राथमिक विद्यालय पक्साराई मूरतगंज में शिक्षामित्र के पद पर फर्जी तरीके से कार्यरत हैं, शिकायती पत्र मिलते ही डीएम साहब ने मामला को संज्ञान में लेकर खड शिक्षा अधिकारी मंझनपुर को जांच कर के कार्यवाही करने का निर्देश दिए, खंड शिक्षा अधिकारी मंझनपुर एवं कडा से कराया गया, जांच अधिकारी द्वारा जांच के माध्यम से अवगत कराया गया है कि शिकायतकर्ता श्री पन्नालाल व शिक्षा मित्र प्राथमिक विद्यालय पक्साराई बी0 आर0 सी मूरतगंज में उपस्थित होने के लिए अवगत कराया गया, लेकिन  शिकायतकर्ता जांच के दौरान समय से उपस्थित हुआ परन्तु शिक्षा मित्र समय उपस्थित नहीं हुए, जांच के दौरान 06-03-2024 का ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा निर्गत अंकित किया गया, जिससे स्पष्ट है की निरंजन लाल और नरेंद्र कुमार एक ही व्यक्ति हैं, जांच के समय शिकायत करता द्वारा एक हलफनामा की छाया प्रति प्रस्तुत की गई है जिसमें निरंजन लाल नाम से हस्ताक्षर किए गए हैं जिससे शिकायतकर्ता की बात पुष्टि होती है, निष्कर्ष- जांच अधिकारीदृय द्वारा उपलब्ध कराई गई आख्या के एवं जांच के समय प्राप्त साक्ष्यो के आधार पर स्पष्ट है कि निरंजन लाल व नरेंद्र कुमार एक ही व्यक्ति हैं तथा निरंजन लाल द्वारा नाम परिवर्तन कराकर दृितीय परिक्षा से निर्गत अभिलेब का प्रयोग सरकारी सेवा हेतु किया गया है, किन्तु श्री नरेंद्र कुमार के विरुद्ध की गई शिकायत सत्यं पाए जाने के कम में श्री नरेंद्र कुमार की शिक्षा मित्र पद से संविदा समाप्त की नोटिस संलग्न कर इस आशय से पत्र निर्गत किया गया कि ग्राम शिक्षा समिति की बैठक बुलाकर श्री नरेंद्र कुमार की संविदा समाप्ति के सम्बन्ध में ग्राम शिक्षा का सुसंगत प्रस्ताव उपलब्ध कराये जिससे उक्त प्रस्ताव का अनुमोदन आपसे करते हुए श्री नरेंद्र कुमार की संविदा समाप्ति की जा सके, 8-11-2024 में उल्लेखित किया गया है की बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कौशाम्बी के आदेश को पढ़कर सुनाया गया सभी सुनकर सदस्यों ने आपस में विचार विमर्श करते श्री नरेंद्र कुमार शिक्षामित्र कम्पजिट विद्यालय पक्साराई विकास खण्ड मूरतगंज की संविदा समाप्त करने का अनुमोदन किया गया, तदोपरांत खंड शिक्षा अधिकारी मूरतगंज द्वारा अपने पत्रांक 623/2024-25 दिनांक 11-11-2024 के माध्यम से संविदा समाप्ति का प्रस्ताव सलग्ब कर अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराया गया, शिकायतकर्ता पन्नालाल, का आरोप है की नरेंद्र कुमार  शिक्षामित्र का पक्साराई  मूरतगंज विद्यालय से मोहभंग क्यों नहीं हो रहा है सूत्रों की मानें तो शिक्षामित्र चोरी छुपके से विद्यालय में पढ़ाने जा रहा है क्या इनको कानून का डर नहीं है या कार्रवाई का डर नहीं है शिकायतकर्ता ने डीएम साहब का ध्यान इस ओर शिक्षामित्र की तरफ जांच करा कर कार्रवाई कराने की मांग की है!

Post a Comment

0 Comments