ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में महाकुंभ 2025 को सकुशल एवं निर्विघ्न संपन्न करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश की विभिन्न वाहिनियों से मेला क्षेत्र में ड्यूटी हेतु आ चुकी है। सात कंपनियों के जवानों को मेला क्षेत्र की महत्वपूर्ण भौगोलिक जानकारियां प्रदान करने के साथ-साथ इस महाकुंभ में आने वाले साधु-संतों, श्रद्धालुओं, स्नानार्थियों, कल्पवासियों एवं पर्यटकों से अपनी निर्दिष्ट ड्यूटी के साथ-साथ, किस प्रकार से मधुर व्यवहार एवं विनम्रता के साथ पेश आना है। जिसके तरीके प्रशिक्षण निदेशालय लखनऊ से आए विभिन्न महानुभावों द्वारा चार सत्रों में विभक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम, महाकुंभ मेला पुलिस लाइंस के 'संकल्प शिविर' में दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक पूर्वी जोन, प्रयागराज डॉ राजीव नारायण मिश्र ने की तथा अपने मेले के अनुभवों को साझा करते हुए उत्कृष्ट आचरण एवं व्यवहार प्रस्तुत करने हेतु पीएसी कर्मियों को बताया ।
प्रशिक्षण निदेशालय से आए विजय ढुल, आईपीएस ने पीएसी कर्मियों को श्रद्धालुओं के प्रति सेवाभाव, परोपकार के बारे में, प्रताप गोपेंद्र आईपीएस ने महाकुंभ मेले की सांस्कृतिक संवेदनशीलता के संबंध में, आशुतोष द्विवेदी आईपीएस ने कर्मियों को श्रद्धालुओं और दूसरों के प्रति करुणा भाव एवं रजनीश यादव क्षेत्राधिकारी जल पुलिस ने स्वयं के प्रति करुणा औसंवेदनशीलता आदि जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से बताया। इस सॉफ्ट स्किल्स प्रशिक्षण कार्यक्रम में सेनानायक 4वीं वाहिनी पीएसी मनीष शांडिल्य, उपसेनानायक अनित कुमार, उपसेनानायक डॉ. मनोज कुमार, उपसेनानायक विजय आनंद, पुलिस उपाधीक्षक संदीप वर्मा एवं अब्दुल रजाक व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 Comments